सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बीसी सखीयो ने किया विरोध प्रदर्शन तथा मुख्यमंत्री नामित पत्र विभाग में देखकर बुलंद की आवाज। संगठन अध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चुनी गई जिले की दर्जनों बीसी सखीयो को जबरी मशीन कर दबाया गया और मशीन खराब मिली इसके उपरांत मशीन का पैसा उनके मानदेय से काटा जा रहा है इसका विरोध करने पर विभाग की अधिकारियों द्वारा प्रसारण किया जा रहा है। पूजा कुमारी ने बताया की हमारी मांग है कि, सरकार के द्वारा जो 75,000/- सपोर्ट फण्ड दिया गया था उसे पूरी तरह से माफ किया जाये क्योंकि बीसी सखियों की इतनी आमदनी नहीं होती है जो इन कर्जा की भरपाई कर सके। हम लोगो का मानदेय बढाकर स्थायी किया जाये जिससे हम लोगो की आजीविका चल सके। हम लोगों का खाता नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक में सेक्शन-194एन, के तहत ओ०डी० एकाउण्ट खोला जाये। हम सभी बहनों को आधार करेक्शन तथा नये आधार बनाने की आई०डी० प्रदान की जाये जिससे हम सबकी आय बढ सके। शासन के द्वारा जितने भी शासनादेश जारी किये गये है उन सबको जमीन पर शत-प्रतिशत पालन कराया जाये। डिवाइस वापस करके उसी पैसे से लैपटॉप दिया जाये जिससे अन्य कार्य करके आमदनी को बढाया जा सके। सरकार के द्वारा जो मानदये रखा गया था उसे तत्काल बीसी सखियों के खाते में भेजा जाये। हम सभी का चयन एक ग्राम पंचायत एक बीसी के अन्तर्गत किया गया है तो हम सभी को एक जैसी डिवाइस और एक जैसी बैंक, तथा एक जैसा कमीशन उपलब्ध कराया जाये क्योंकि यह छोटी-छोटी प्राइवेट वालेट बैंक को कोई पहचान नहीं होने के कारण हम लोगो का कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पाता है। हम लोग गांव के रहने वाले हैं, गांव में इन बैंकों का कोई प्रचार-प्रसार नहीं है अतः हमें किसी भी राष्ट्रीय बैंक से जोड़ा जाये। बताया कि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चुनी गयी बीसी सखियों की समस्याएँ तथा मांगपत्र को पूरा करने की कृपा करें जिससे उत्तर प्रदेश की समस्त 58,000 बीसी सखियाँ उ०प्र० सरकार की आजीवन आभारी रहेगी अन्यथा की स्थिति में हम समस्त 58000 बीसी सखियाँ पुनः दुवारा उक्त के संबंध में बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर देवी साहनी, रीता कुमारी, मीणा, सीमा कुमारी, मंजू देवी, शीला देवी, प्रियंका पटेल , कुसुम कुमारी, संजू, नेहा पटेल, इंद्रावती सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।