November 24, 2024
IMG-20240205-WA0246

भदोही। भदोही बार एसोसिएशन भदोही तहसील के अध्यक्ष सूर्य प्रसाद द्विवेदी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार भदोही पर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया। सोमवार को अधिवक्ता बार एसोसिएशन के
अध्यक्ष सूर्य प्रसाद द्विवेदी एडवोकेट के नेतृत्व में एसडीएम कोर्ट के बाहर इकठ्ठा होकर जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि तहसील भदोही के दो अधिवक्ता साथी रविंद्र दुबे के बड़े भाई व गामा शंकर बिंद की भाभी का निधन हो जाने के कारण एक शोक सभा की गई। चूंकि वादकारियों और अधिवक्ताओं की संख्या नगण्य थी तो ऐसे में कोर्ट का चलना संभव नहीं था। हालांकि एक प्रस्ताव पारित कर एसडीएम व तहसीलदार को अवगत करा दिया गया था।। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी उनके द्वारा कोर्ट चलाया जा रहा था। मना करने के बावजूद भी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने पुकार किया। जब वह नहीं माने तो एसडीएम कोर्ट के बाहर अधिवक्ता साथी जमा हो गए। जहां पर एसडीएम व तहसीलदार के इस मनमानी और किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की गई। श्री द्विवेदी ने कहा कि एसडीएम द्वारा बगैर पैसे के एक भी फाइल पर आदेश नहीं दिया जा रहा है।
इस मौके पर प्रसन्न कुमार मिश्र, धर्मेंद्र पांडेय, मुलायम सिंह यादव, पुष्पराज पांडेय, विनोद चौरसिया, अनुराग पांडेय, संतोष कुमार मिश्र, चंद्रेश राय व विष्णु कुमार आदि अधिवक्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *