November 23, 2024
Visited doctor in hospital after six months

Visited doctor in hospital after six months

सऊदी अरब में खादिमुल हुज्जात के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
सोनभद्र। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा ने अवगत कराया है कि, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ के द्वारा अपने पत्र दिनांक- 27.01.2024 के माध्यम से हज कमेटी आफ इन्डिया, मुम्बई के द्वारा जारी सर्कुलर-4 के अन्तर्गत हज-2024 के लिए हज यात्रियों को सुविधा प्रदान किये जाने हेतु सऊदी अरब में खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक) के चयन हेतु आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि, आनलाइन आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया की वेबसाइट http://hajcommitee.gov.in पर किया जायेगा व निर्धारित प्रपत्र अपलोड किये जाएंगे, आनलाइन आवेदन अन्तिम तिथि 15 फरवरी, 2024 तक होगा, प्रत्येक 300 हज यात्रियों पर 01 खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक) का चयन किया जायेगा, महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं, महिलाओं की संख्या बिना मरहम महिलाओं की श्रेणी में 300 महिलाओं पर 01 महिला खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक) का चयन किया जायेगा, मशीन पठित पासपोर्ट जो 15 फरवरी, 2024 या उससे पूर्व जारी हों एवं उसकी वैद्यता 31 जनवरी, 2025 तक होना आवश्यक है, पुरूष/महिला आवेदक जिनकी आयु 31.03.2024 को 50 वर्ष से अधिक न हो, खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक) के रूप में हज-2023 में जाने वाले व दो बार से अधिक बार जाने वाले कर्मचारी अर्ह नहीं होंगे, आवेदक का हज या उमराह किया होना आवश्यक है, आवेदक सरकारी, सरकार के अधीन पब्लिक सेक्टर अण्डरटेकिंग/संवैधानिक संस्था के होना आवश्यक है। अस्थायी, अंशकालिक, सीज़नल, आउटसोर्स, संविदा, तदर्थ कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकेंगे, वरिष्ठ अधिकारी जैसे केन्द्र व राज्य सरकार में क्लास-ए या समकक्ष अधिकारी आवेदन नहीं कर सकेंगे, राज्य हज समिति एवं स्टेट वक्फ बोर्ड से कुल कोटे के 15 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी नामित नहीं किये जाएंगे, नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक) को इण्टरनेट व स्मार्ट फोन के उपयोग से अभ्यस्त होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आवेदक को सऊदी अरब द्वारा मान्यता प्राप्त कोविड-19 वैक्सीन के अनुमन्य डोज़ प्राप्त होना आवश्यक है, आवेदकों को हज यात्रियों की बोल-चाल की भाषा से भिज्ञ होना आवश्यक है, अरबी भाषा की जानकारी एक अतिरिक्त सुविधा होगी, आवेदक का शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है, जिसके लिए सरकारी चिकित्सालय से स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आंशिक/पूर्ण विकलांग आवेदक पात्र नहीं होंगे, चयनित खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक) को हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा आयोजित हज प्रशिक्षण प्राप्त होना आवश्यक है, खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक) के साथ उनके परिवार का कोई सदस्य हज पर जाने हेतु पात्र नहीं होगा, कोई खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक) हज यात्रियों से किसी प्रकार का वित्तीय प्रतिफल नहीं प्राप्त करेगा। उन्हे समस्त सेवाएं निःशुल्क देनी होंगी, पूर्व में गये किसी खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक) के प्रति काॅन्सल जनरल आफ इण्डिया द्वारा यदि कोई प्रतिकूल प्रवृष्टि की गयी है, ऐसे कर्मचारियों का चयन नहीं किया जायेेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *