किसानों में दिखा आक्रोश आवारा जानवरों लेकर पहुंचे गौशाला
डलमऊ रायबरेली
रात में जाकर अपने फसलों की रखवाली करने वाले किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ो की संख्या में किसानों द्वारा फसलों को नुकसान करने वाले आवारा पशुओं को खदेड़ते हुए कान्हा गौशाला डलमऊ पहुंच गए जहां पर पहले से ही क्षमता से अधिक गोवंश होने के चलते गोवंशों को संरक्षण देने से मना कर दिया गया जिस पर किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और हंगामा करने लगे इसकी सूचना कान्हा गौशाला के नोडल अधिकारी और उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा को दी गई तो उन्होंने गोवंशों को गौशाला में संरक्षित करने के निर्देश दिए रविवार को तहसील क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों पूरे गुलाब राय पूरे मुरईन चांदपुर लुक सूरजपुर पखरौली नेवाजगंज पूरे बघेलन आदि गांव के राम बहादुर अयोध्या प्रसाद रामगोपाल बैजनाथ रज्जन सोनकर रामप्रकाश राम सुमेर आदि के साथ सैकड़ो ग्रामीण द्वारा फसलों को नष्ट कर रहे आवारा आधा सैकड़ा से अधिक गोवंशों को खदेड़ते हुए कान्हा गौशाला डलमऊ ले गए जहां पर गौशाला संरक्षक द्वारा गोवंशों को संरक्षण देने से मना कर दिया गया जिस पर किसान आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करने लगे सूचना उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा को दी गई जिस पर उप जिलाधिकारी डलमऊ के निर्देश पर गोवंशों को गौशाला में संरक्षित किया गया किसानों का आरोप है कि गौशाला के कर्मचारियों द्वारा संरक्षित किए गए गोवंशों को रात में छोड़ दिया जाता है जिससे गोवंश फिर से फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं और किसानों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा ने बताया कि गंगा तट डलमऊ के पास एक और गौशाला का निर्माण शासन द्वारा कराया जाएगा और धन आते ही शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा क्षमता से अधिक गोवंश होने के चलते आसपास के गौशाला में गोवंश संरक्षित किए जाएंगे
_______________________________________