November 22, 2024
Haji Aftab Ansari hoisted the flag in Madrasa Wazirul Uloom

Haji Aftab Ansari hoisted the flag in Madrasa Wazirul Uloom

हाजी आफताब अंसारी ने मदरसा वजीरुल उलूम में की परचम कुशाई
मुल्क का खूबसूरत आईंन कौमी यकजहती को किया है मजबूत: हाजी आफताब
भदोही। नगर के विभिन्न मोहल्लों में स्थित मदरसों में यौमे जम्हूरियत की धूम रही। जहां पर परचम कुशाई की गई। वहीं मदरसे के तोलबा द्वारा कौमी तराने गुनगुनाए गए। साथ ही अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर बच्चों ने मौजूद सभी लोगों का मनमोह लिया। इस दौरान निजामपुर स्थित मदरसा वजीरुल उलूम में कालीन निर्यातक हाजी आफताब अंसारी ने परचम कुशाई की। उसके बाद हाजी आफताब अंसारी ने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी शहीदों को याद किया। साथ ही उनसे देश हित में प्रेरणा लेने की बात कही गई। श्री अंसारी ने कहा कि आज ही के दिन सविधान लागू किया गया था। जो आज भी प्रांसगिक है। भाई-चारा मेलजोल व समानता और आपसी सौहार्द का जो हमने विश्व के सामने प्रस्तुत किया। उन सिद्धांतों की रक्षा हम सदैव करते रहेगे। ऐसा हम आज के दिन प्रण ले। श्री अंसारी जहां तोलबा को यौमे जम्हूरियत के बारे में जानकारी दी। वहीं उन्होंने कहा यौमे जम्हूरीया तमाम बाशनदगान मुल्क के लिए मुसर्रत व शादमानी का बाअस है क्योंकि इस दिन मुल्क का आईन नाफ़ेजुल अमल हुआ। और इस खूबसूरत आईंन ने मुल्क की कौमी यकजहती को मजबूत अता की। इस मौके पर एसआई दिलशाद खां, पत्रकार आफताब अंसारी, उबैदुल्ला असरी, गनी खां, अशरफ अली, कलीम अहमद, वसीम अहमद, मो. करीम, शाह फैसल, इंतेसार अहमद, शम्सीर अली, मो. आतिफ, रियाज़ अहमद सहित मदरसे के अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *