मैना सदरपुर गांव में जन चौपाल का आयोजन थानाध्यक्ष सुनी लोगों की समस्या
बहादुरगढ़
शासन के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने ग्राम भैना सदरपुर के पंचायत भवन में जन चौपाल का आयोजन किया ! थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने ग्रामीणों से कहा हर छोटी मोटी घटनाओं पर पुलिस की नजर रहती है क्राइम करने वाले किसी भी तरह के लोग पुलिस की नजरों से नहीं बच पाएंगे ग्रामीण पुलिस का सहयोग करें। जन चौपाल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज तोमर, थाना प्रभारी सुरेश कुमार, एस आई जितेंद्र कुमार, लेखपाल राकेश गिरी की मौजूदगी में जन चौपाल लगी। जन चौपाल के दौरान थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने आए दिन लापरवाही से होने वाली सड़क दुर्घटना से संबंधित जानकारी से ग्रामीण को अवगत कराया। क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं के बारे में भी जागरूक किया। कहीं भी किसी तरह की कोई समस्या हो थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने जनता को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं जन चौपाल में जनता ने थाना प्रभारी सुरेश कुमार और उनकी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की। जन चौपाल में ठाकुर ऋषिपाल सिंह तोमर, रोविंद्र तोमर, सुनील तोमर, नरेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, शिवा तोमर, निर्भय तोमर, रामबीर जाटव, सुखपाल बाल्मिकी निवर्तमान प्रधान जी, सुरेंद्र सिंह, सतवीर सिंह सोलंकी, सीताराम तोमर, सुरेश तोमर, मनोज जाटव,मास्टर आनंद पाल सिंह तोमर, सोमपाल सिंह,अरुण सिंह, रवि तोमर,गुड्डू ठाकुर,आदि सम्मानित गणमान्य मौजूद रहेp