November 22, 2024
Unable to control soil mining

Unable to control soil mining

मिट्टी खनन पर नहीं लग पा रहा लगाम
अधिकारी क्यों चुप इसके पीछे का राज क्या ?
बुलंदशहर/शिकारपुर में मिट्टी खनन का अवैध कार्य जोरों पर है दिनदहाड़े खनन माफिया लोडर मशीन के सहारे धरती का सीना चीर रहे है जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए है इस समस्या पर लगाम लगाने को लेकर जिम्मेदार अधिकारी संजीदा दिखाई नहीं देते जिससे खनन माफियाओं का अवैध धंधा खूब फल-फूल रहा है सरेआम मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर लोगों का आरोप है कि माफिया तहसील प्रशासन और पुलिस को मोटी रकम देकर यह अवैध धंधा कर रहे है बताया जा रहा है कि शाम होने के बाद गांव में जेसीबी, लोडर, ट्रैक्टर आदि लेकर खनन माफिया पहुंच जाते है रातभर सैकड़ों डम्फर मिट्टी खनन कर राजस्व विभाग को चूना लगाया जा रहा है खेतों में हो रहे अवैध खनन से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है हालांकि पिछले एक माह में कुछ स्थानों पर शिकारपुर तहसील प्रशासन के द्वारा खनन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई इस बीच जगह-जगह खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है जिससे तहसील प्रशासन व पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है शिकारपुर एसडीएम विमल किशोर गुप्ता, ने बताया कि खनन को लेकर जहां कहीं भी सूचना मिलती है तत्काल छापेमारी की जाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *