November 22, 2024
Villagers protested against drain water falling into the pond of their district

Villagers protested against drain water falling into the pond of their district

नाले का पानी अपने जिले के तालाब में न गिरे जिस बात पर अड़े ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कमलेश यादव
जखनियाँ-गाजीपुर,जखनियाँ विकास खण्ड के खोजापुर ग्राम सभा दधिचपुर थाना क्षेत्र दुल्लहपुर में इन दिनों एक नाले का मामला तूल पकड़ रहा है जहाँ दो जनपद की बात को दृष्टिगत रखते हुवे नाले का निर्माण विवाद का कारण बना हुआ है वहीं कुच्छ ग्रामीणों का दबी जुबान में कहना है कि इसके लिए हम कोई भी कदम उठाने को तैयार हैं क्योंकि हम लोगों ने आवेदन दिया है फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है अब इसे हम लोग अपने हिसाब से निपटाने को तैयार हैं इसके लिए चाहे जो हो जाय हम लोग पानी नहीं बहने देंगे क्योंकि इस नाले में घर से निकलने वाले गंदा पानी के साथ ही शौचालय, नादान और कचरा से भरा हुआ पानी भी आ सकता है जिससे गंभीर बीमारी फैलने की भी आशंका तालाब के किनारे बसे ग्रामीणों को सता रही है वहीं ग्राम प्रधान को फोन करने पर उनके द्वारा फोन नहीं रिसिव किया गया जिससे विवाद के सही कारण की जानकारी नहीं हो सकी जबकि इस सम्बंध में दुल्लहपुर थानाध्यक्ष महोदय अशोक मिश्रा नें बताया कि दोनों पक्षों को समाधान दिवस पर बुलाया गया है सक्षम अधिकारी द्वारा ही उचित निर्णय लिया जाएगा मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *