घने कोहरे के बीच पुलिस अपनी ड्यूटी पर तैनात
कांधला।मौसम दिन प्रतिदिन ठंडा हो रहा है लोगों को दोपहर की धूप भी अच्छी लगने लगी है। बुधवार को मौसम का मिजाज ठंड भरा रहा। सूर्यदेव निकले, लेकिन धूप में तेजी नहीं थी। दोपहर को हल्की धूप अच्छी लगने लगी। शाम को सूर्य छिपने के बाद मौसम ठंडा हो गया। ठंडी हवाएं चली सुबह और शाम अलाव भी जलने लगे हैं।वही इस भरी ठंड मे पुलिस कर्मियों ने लोगों की सुरक्षा में रात और दिन एक किया हुआ है। कांधला पुलिस इस कड़ी ठंड में भी अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से अंजाम दे रही है कोहरे के बीच कांधला पुलिस अपनी ड्यूटी पर तैनात है। जिस समय लोग घरों से निकलते हुए भी कतरा रहे है, उस समय कांधला पुलिस सड़क पर कोहरे के बीच डटी हुई है और लोगो की सुरक्षा मे तैनात है पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए दिन रात काम करती है। पुलिस जवानों के लिए न तो कोई संडे होता है। न घर का पता है न परिवार का। उन्हें ना ही सुबह की खबर होती है और न ही शाम की। न सर्दी की ठिठुरन में आराम करने को मिलता है और ना ही गर्मी में। उनका कोई स्थानीय पता है तो वह है बस थाना या चौकी का। अपनी ड्यूटी का और वर्दी का कड़ी ठंड में भी पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। लोगों की सुरक्षा में कड़ी ठंड में भी डटे हुए हैं। घने कोहरे के बीच ड्यूटी कर रहे देर रात्रि मे अचानक कोहरा पड़ने लगा उसी वक़्त कांधला पुलिस लोगो की सुरक्षा के लिए दिल्ली बस स्टैंड पर पहुंच कर लोगो की सुरक्षा करने मे लगे जिसकी कुछ पुलिसकर्मियों की तस्वीर हमने भी अपने कैमरे में कैद कर ली है दरअसल बुधवार की रात्रि मे अचानक पड़े घने कोहरे के बिच सुरक्षा के लिए सड़को पर देखे नजर आए दिन हो या रात जब को कोई घटना होती है या फिर क्राइम होता है तो सबसे पहले पुलिस मौके पर पहुंचती है। आपातकाल के समय में पुलिस जवान खुद की परवाह किए लोगों की मदद करते हैं। हम हर काम के लिए पुलिस को कोसते हैं, लेकिन जब कोई मुसिबत आए तो पुलिस को ही खोजते हैं। धूप हो या बारिश इनके लिए ड्यूटी पहले है। बुधवार की रात जब अचानक जोरदार घने कोहरा पड़ने लगा तब शहर के चौराहों पर पुलिस जवान अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैनात थे। जोरदार कोहरे के बीच पुलिस कर्मी मुस्तैदी से तैनात होकर यातायात को नियंत्रित कर रहे थे