राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनपद भदोही में हुआ भव्य कार्यक्रम
बालिकाओं द्वारा निकाली गई रैली, रैली निकालकर किया गया जागरूक
भदोही। राष्ट्रीय बालिका दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर एंव मां शारदा धनराजी देवी इण्टरमीडिएट कालेज दवनपुर जंगीगंज में छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रैली निकाली गई। इसके अन्तर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन एवं प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओ के स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति को बेहतर करने, कन्या भू्रण हत्या व बाल विवाह को समाप्त करने, प्रदेश में समान लिंगानुपात स्थापित करने, बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज व आमजन में सकारात्मक सोच विकसित करने व उनके उज्जवल भविष्य की आधारशिला रखने के उददेश्य की प्राप्ति के लिए कार्यक्रम आयोजन किया गया है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर की शिक्षिकाएं, छात्राएं सहित अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बालिकाओं एवं महिलाओं के सम्मान के लिए लगातार कार्य कर रही है। हमारे देश की महिलाएं, बेटियां देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में अपना व अपने देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि समाज में बेटी और बहू के बीच का भेदभाव खत्म होगा। सभी अभिभावक अपनी लड़कियों को शिक्षित करेंगे। उन्होंने काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर में उपस्थित लोगों से अपील किया कि वे दहेज को समाप्त करें तथा बेटे और बेटी के बीच भेदभाव करना बंद करें। उन्होंने कहा कि भेदभाव मिटाने से तथा लड़कियों को शिक्षित करने से समाज में कानूनों की आवश्यकता नहीं रह जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि रक्षाबंधन का त्यौहार व्यक्तिगत ना होकर सामाजिक रूप प्रदान किया जाए तथा घरेलू हिंसा कानून के अंतर्गत कार्यवाही को नॉन बेलेबल बनाया जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक किया गया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक भदोही जाहिद बेग, संरक्षण अधिकारी मीना गुप्ता, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी किरन यादव, कार्यालय सहायक राजकुमार गुप्ता, विवेक, कुणाल, गोपाल कृष्ण यादव, दिनेश पांडेय, सत्येन्द्र पांडेय एवं भारी संख्या में बालिकाएं उपस्थित रहीं।