गौरक्षा दल के जिला अध्यक्ष कालपी ईओ पर लगाए गंभीर आरोप
उरई। विगत दिन झांसी कानपुर हाईवे के किनारे आलमपुर में मृत पड़े गोवंशों के शव के मामले में दिन गुरुवार 25 जनवरी 2024 को गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित जिला अधिकारी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष सुंदरम चौरसिया ने कालपी नगर पालिका के ईओ वेद प्रकाश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जनपद जालौन की कालपी आलमपुर गौशाला में लंबे समय से गौ माता को बुखार रखकर सर्दी में खुला रहने को मजबूर किया गया जिसका वीडियो भी वायरल हुआ और समाचार पत्रों में भी इस मामले को प्रकाशित किया गया लेकिन ईओ वेद प्रकाश यादव द्वारा गौ माता के साथ कुर्ता पूर्ण कर शैली नहीं रुकी जिसका परिणाम की निरंतर गौवंशों की आसमान मृत्यु होती रही और गौ माता के शवों को कालपी चौरासी गुंबद के पास रात के अंधेरे में खुले में फेंका जा रहा है। जिससे अनभिज्ञ आम जनमानस ने 23 जनवरी 2024 को सामाजिक लोगों को सूचना देकर अवगत कराया कि चौरासी गुंबद के पास गोवंशों के शव पड़े हुए हैं जिन्हें कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं। इसके बाद सामाजिक लोगों की सूचना पर कालपी एसडीएम एवं नगर पालिका ईओ ने जेसीबी मंगा कर सभी मृत गोवंशों के शवों को जमीन में दफन करवा दिया। वही गौ रक्षक दल ने इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदार नगर पालिका ईओ वेद प्रकाश यादव को बताया और उनके वेद प्रकाश यादव को उनके पद से निलंबित कर गोवंशों के मौत का जिम्मेदार मानते हुए जेल भेजने की मांग की। इस दौरान गौरक्षा दल के जिला अध्यक्ष सुंदरम चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष दिनेश वर्मा, दीपेश पाल, रामकुमार, अमन कुशवाहा जिला सहसंयोजक, सत्यम द्विवेदी जिला मंत्री, रोहित नगर अध्यक्ष, लालू कुमार, सौरभ, अनिल, हंसराज, शिवम, आकाश, अभिषेक, दीपक, गोलू पंडित जिला सचिव, संदीप, शनि चौधरी आदि मौजूद रहे।