November 22, 2024
Death of a worker who remained behind the bars of Faizabad jail for a month for Ram Mandir

Death of a worker who remained behind the bars of Faizabad jail for a month for Ram Mandir

राम मंदिर के लिए एक महीने तक फैजाबाद जेल की सलाखों में रहने वाले कार्य सेवक का देहांत
नानपारा/बहराइच l वरिष्ठ व्यापारी प्रकाश वीर गुप्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश गुप्ता के पिता आर्य समाज नानपारा के स्तंभ , पूर्व प्रधान, प्रखर प्रवक्ता सामाजिक चिंतन के धनी, जनसंकाल से भाजपा समर्पित कार्यकर्ता , कसौधन समाज के लिए कार्य करने वाले नानपारा की शान एवं राम मंदिर के लिए जेल जाने वाले कृपा राम आर्य 86 वर्सीय का आज देहवासन हो गया, वे अब हमारे बीच नहीं रहे l मंगलवार की रात स्टेशन रोड अपने आवास पर उन्होंने आखिरी सांस ली। आर्य जी के निधन पर नानपारा में शोक की लहर दौड़ गई l हर कोई उनके घर पहुंचने लगा l उनका अंतिम संस्कार शिवाले बाग के बैकुंठ धाम में रीति रिवाज के अनुसार किया गया l इस मौके पर के पर क्षेत्रीय सांसद अक्ष्यवरलाल गोंड, नानपारा के विधायक रामनिवास वर्मा ,भाजपा नेता कृपाराम वर्मा,ब्लाक प्रमुख विजय वर्मा ,घनश्याम सिंह, अरविंद चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल वहीद ,व्यापार मंडल अध्यक्ष सोहेल अहमद, नीतीश कुमार अग्रवाल ,अभय मद्धेशिया ओमप्रकाश गुप्ता कोतवाल मिथिलेश कुमार राय, हाजी यूसुफ, आनंद अग्रवाल ,ओम छापड़िया ,सुरेश शाह, पत्रकार धर्मेंद्र श्रीवास्तव, जगदीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। मालूम हो कि स्वर्गीय कृपाराम आर्य संस्कृत, हिंदी, इंग्लिश एवं उर्दू के विशेष जानकार थे अपने पीछे चार पुत्र एवं दो पत्रियों से संपन्न परिवार अपने पीछे छोड़ गए बड़े पुत्र प्रकाशवीर गुप्ता व्यापारी नेता है, सत्य प्रकाश गुप्ता अमर उजाला के पत्रकार हैं,आनंद प्रकाश गुप्ता कपड़ा व्यापारी है , विनय प्रकाश गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल महामंत्री हैं। *स्वर्गीय कृपाराम आर्य का जीवन परिचय* जनसंघ कालीन कार्यकर्ता लंबे समय तक जिम्मेदार पदों पर रहे , विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रहे, प्रभु श्री राम की स्थापना के लिए लड़ने वाले कार्य सेवक जिन्होंने कार्य सेवा के लिए एक महीने जेल की सलाखों में काटे 2021 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया, शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने सराहनीय कार्य किया आर्य कन्या विद्यालय के प्रबंधक रहे हैं। आर्य समाज कोनई दिशा दी और लंबे समय तक उसके प्रधान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *