उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुई मतदाता जागरूकता रैली
स्वीप कार्यक्रम के तहत कालेज में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
मिहींपुरवा/बहराइच l तहसील में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिएस्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम किया। बुद्धवार को नगर के सर्वोदय इण्टर कालेज तरफ जहां विद्याथियों को वोट के महत्व के बारे में बताया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान करने की अपील की गई। विद्यालय के छात्राओं ने भाषण, गीत एवं नाटक आदि जागरुकता कार्यक्रम किया। संजय कुमार उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ने विद्याथियों से अपील किया कि इन कार्यक्रमों से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं उसे अपने तक सीमित न कर अपने अभिभावकों और आस- पडोस के मतदाताओं को भी दे। वोट करने से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान होती है। इसलिए हर मतदाता को मतदान कर भारत को और मजबूत बनाना चाहिए। सर्वोदय इण्टर कालेज में नगर पंचायत मिहींपुरवा का मतदान केन्द्र रहा है। पिछले चुनाव में तहसील क्षेत्र के इस मतदान केंद्र में सबसे कम मतदान हुआ था। इसीलिये स्वीप कार्यक्रम के तहत इसी मतदान केंद्र पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिससे वोट का प्रतिशत बढ़ सके। मतदाता जागरूकता रैली सर्वोदय इंटर कॉलेज से मिहींपुरवा कस्बे में भ्रमण कर वापस कालेज पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में तहसीलदार मिहींपुरवा अंबिका प्रसाद चौधरी, अजीत सिंह खण्ड विकास अधिकारी, डा अजीत सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी, श्रवण मदेशिया पूर्व प्रमुख, विद्यालय के प्राचार्य मनोज यादव, प्रधान, अध्यापक, एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।