सिरौली में घर-घर मनाई गई दिवाली, गूंजे जय श्री राम के नारे
सिरौली। सिरौली में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की गई जिसमें सिरौली के अड्डे से लेकर मुख्य बाजार तक सुंदर-सुंदर झालरो और भगवा झंडों से सजाया गया जहां जगह जगह डीजे लगाकर भगवान श्री राम का गुणगान किया गया नगर सिरौली में राम भक्तों ने अपनी छतों भगवा ध्वज लहराया। वही मीरगंज सीओ डॉक्टर दीपशिखा अहिरवन सोमवार को सुबह ही सिरौली नगर पहुंची और उन्होंने नगर के सभी मंदिरों पर पहुंचकर जायजा लिया इसके बाद वह मुख्य बाजार होते हुए अड्डे पर पहुंची । सिरौली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने श्री हरि बाबा आश्रम पर टेंट लगवा कर एलईडी के द्वारा अयोध्या से होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया सभी राम भक्तों ने अयोध्या से होने वाले लाइव प्रसारण को ध्यानपूर्वक देखा और जय श्री राम के नारे लगाए। जिसके बाद अधिशासी अधिकारी ने सिरौली नगर के प्रत्येक मंदिर पर जाकर मिठाइयां वितरित कर आतिशबाजी छोड़ी। सफाई नायक रोहतास वाल्मीकि ने नगर की हर गलियों को साफ सफाई करके चूना डालकर सुंदर तरह से सजा दिया। और वही नगर सिरौली के सभी मंदिरों पर सुंदरकांड अखंड रामायण हनुमान चालीसा पाठ किए गए। सिरौली के साहूकारा स्थित श्री धाम गंगा मंदिर पर भी सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जहां राम भक्तों ने भारी संख्या में पहुंचकर भगवान श्री राम का जय घोष किया सोमवार की शाम पहुंच कर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बालाजी मंदिर पर पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया इसके उपरांत बालाजी मंदिर पर भंडारा किया गया जहां भारी संख्या में पहुंचकर भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सुरक्षा की को दृष्टिगत रखते हुए थाना सिरौली पुलिस नगर सिरौली के चप्पे चप्पे पर तैनात रही इस दौरान हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष आशीष कठेरिया,अंश पांडे, सर्राफा व्यापारी अजय कुमार गुप्ता,अध्यापक नितिन कुमार गुप्ता, कथावाचक अमरीश कुमार शर्मा,संदीप गौड़,दीपू तिवारी,यसबिंद सिंह चौहान,राजेंद्र सिंह चौहान,सचिन प्रताप सिंह,बिट्टू पांडे,रामबाबू कोरी,चंदन फूलमाली,विजय सिंह, ईशु गुप्ता आदि रामभक्त मौजूद रहे।