राम नाम के नारों के साथ गूंजा हरदोई का पाली कस्बा।
पाली। पाली कस्बे में राम नाम संकीर्तन के तत्वावधान में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर पुनः मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा में हाजरों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। कस्बा के मां पंतवारी देवी मंदिर प्रांगण से यात्रा का शुभारंभ दोपहर एक बजे हुआ। मंदिर से निकलकर यात्रा रामलीला चौराहे से होती हुई आजाद नगर के रास्ते बैरियल तिराहा होकर, सरायं सैफ, खारा कुआं बेनीगंज, पटियानीम, सुलह सरायं, बिरहाना, बाजार आदि मोहल्लों से होकर पुनः मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा में राम दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जगह-जगह यात्रा का श्रद्धालुओं ने फूल वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा के दौरान युवाओं का जोश देखते बन रहा था। डीजे पर बज रही श्री राम धुन पर भक्त झूमते दिखे। वहीं श्री राम की पताका हांथों में लेकर चल रहे भक्तों के जयकारों से आकाश गुंजायमान हो उठा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक एके राय पुलिस बल व पीएसी के साथ मौजूद रहे। यात्रा सकुशल सम्पन्न हुई। मंदिर पर भंडारा चला। उसके अलावा नगर में जगह-जगह भंडारा व प्रसाद बांटा गया। मंदिर पर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की मौजूदगी में दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर शिवम तिवारी, आशुतोष मिश्रा, नीरज मिश्रा, पिंटू, इंद्रमोहन अग्निहोत्री, सतेंद्र सिंह, विश्व मोहन मिश्रा, रामजी दीक्षित, अनुराग, सचिन कटियार, मुकेश गुप्ता, आलोक शुक्ला, नीरज कश्यप, दीपक गुप्ता सहित हाजरों श्रद्धालु मौजूद रहे।