November 23, 2024
All the villages of Bugrasi area became Rammay.

All the villages of Bugrasi area became Rammay.

बुगरासी क्षेत्र के सभी गांव हुए राममय।
बुगरासी। सोमवार 22 जनवरी को क्षेत्र के गाँव बरहाना मे अयोध्या मे हुई भगवान श्रीराम की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बरहाना मे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।पूर्व प्रधान राजेन्द्र त्यागी ने बताया कि भव्य कलश यात्रा गाँव के मुख्य मार्गों से होती हुई शिव मन्दिर पर आकर समाप्त हो गई।कलश यात्रा के दौरान गाँव राम मय हो गया । कलश यात्रा के दौरान गाँव जय श्रीराम के नारों से गुजांयमान हो गया।महिला पुरूष व बच्चे सभी जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि कलश यात्रा के बाद शिव मन्दिर मे शिवपरिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा प0 राकेश शर्मा ने विधि पूर्वक कराई ।सारे गाँव मे खुशी का माहोल है।उन्होंने यह भी बताया कि शाम को बुगरासी बरहाना रोड पर स्थित हनुमान मन्दिर पर परसाद वितरण किया जायेगा जो देरशाम तक चलेगा।फिर रात्रि मे मन्दिर पर भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जायेगा।शाम को गाँव अयोध्या मे हुए भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मे दीपावली मनाई जायेगी ।इस मौके पर सुभाष त्यागी राजेन्द्र प्रधान हरिश्चंद्र त्यागी महीपाल चौहान आदेश त्यागी पिंटू त्यागी कलुआ गिरि ललित कुमार सहित सैकडो महिला पुरूष का सहयोग रहा ।दूसरी तरफ बुगरासी मे भी बुगरासी चेयरमैन ओमदत्त लोधी ने मन्दिर मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले कस्बे के मुख्य मार्गों पर भजन कीर्तन करते अयोध्या मे हुई भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मे मुख्य मार्गों के निकले।इसके बाद चेयरमैन मे आवास के पीछे बने मन्दिर पर गणेश जी कार्तिके माता पारवती दुर्गा माता हनुमानजी की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा प0 मोहित शास्त्री ने विधिपूर्वक कराई।इसके बाद चेयरमैन ओमदत्त लोधी ने मन्दिर प्रागंण मे हवन कराया जिसमे स्याना विधायक देवेन्द्र लोधी जिला पंचायत सदस्य स्याना संजीव चौहान नैमपाल सिंह नानक सिंह प्रमोद लोधी चरनसिंह ने भाग लिया। सुरक्षा के मध्य नजर थाना प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *