अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम को लेकर बड़े ही धूमधाम से निकली शोभा यात्रा
पाली। प्रभु श्री राम के आगमन को लेकर चारों तरफ धूम ही धूम नजर आ रही है। रविवार को परेली गावं में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में हाजरों श्रद्धालु शामिल हुए। सुंदर झांकियों के साथ शोभा यात्रा पांच गावों से होकर गुजरी।
परेली गावं स्थित सिद्ध नाथ मंदिर से शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ। ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा आगमपुर से होकर कुइयां पीढाता पहुंचीं। यहां से यात्रा बरगदिया से होकर गुजीदेई के रास्ते सिद्ध नाथ मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुईं। यात्रा में सजी राम दरबार की भव्य झांकी का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत सत्कार किया। भक्त हांथों में श्रीराम पताका लेकर रामधुन पर झूमते नजर आए। भक्तों के जयघोषों से आकाश गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालु आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि सोमवार को प्रभु के अयोध्या आगमन की खुशी में पूरे गावं में दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर राजा बाबू, आशुतोष मिश्रा, गौरव, रामकिशुन आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।