November 22, 2024
Silence in the markets but increased brightness in the shops of decorative items Silence in the markets but increased brightness in the shops of decorative items Silence in the markets but increased brightness in the shops of decorative items

Silence in the markets but increased brightness in the shops of decorative items

बाजारों में सन्नाटा लेकिन सजावटी सामान की दुकानों पर बढ़ी रौनक
कोंच। राघवेंद्र सरकार भगवान रामलला की 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चारों तरफ तैयारियां का दौर चल रहा है। हर कोई कल का दिन यादगार बनाने के लिए प्राणपण से जुटा दिख रहा है। सर्दी के मौसम में हालांकि बाजारों में सन्नाटा पसरा है और दुकानदार या तो कंबल में हाथ डाल कर बैठे हैं या फिर अलावों के गिर्द बैठकर ठंड से बचने की जुगत भिड़ा रहे हैं, लेकिन सजावट के सामान की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ दिख रही है। जय श्रीराम स्लोगन और भगवान राम के चित्र अंकित छोटे बड़े झंडों और पटिकाओं की अच्छी खासी डिमांड चल रही है। हर कोई अपनी जेब के हिसाब से छोटे और बड़े झंडे अपने घरों पर लगाने के लिए इन सामग्रियों की दुकानों पर खड़ा नजर आ रहा है। इधर, कुछ उत्साही नौजवान अपने मोहल्लों को राममय बनाने के लिए गलियों को भगवा झंडियों से सजाने में लगे हैं। चूंकि प्रधानमंत्री मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हर भारतवासी से कम से कम पांच दीपक 22 जनवरी को जलाने का आह्वान किया है सो दीयों की भी डिमांड बढ़ गई है और दीये खरीदने के लिए लोगों की भीड़ दीयों की दुकानों पर भी बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *