रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम
कोंच। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यहां विभिन्न मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन रविवार से ही शुरू हो गए हैं, जबकि कई जगह सोमवार को कार्यक्रम होने प्रस्तावित हैं। प्राचीन रामलला मंदिर में विधि विधान के साथ श्री राम चरित मानस का अखंड पाठ प्रारंभ हो गया है। अयोध्या में रामलला सरकार के गर्भगृह में विराजमान होने के उपलक्ष्य में यहां कोंच नगर सहित देहात क्षेत्र में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार को कस्बे के प्राचीन रामलला मंदिर पर नगर पालिका के तत्वाधान में श्री राम चरित मानस के अखंड पाठ का शुभारंभ किया गया जिसमें पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने सपत्नीक अनुष्ठान कर भगवान रामलला और श्री राम चरित मानस की आरती उतारी। इस दौरान पवन झा, अंजू अग्रवाल, दंगल सिंह यादव, विमल याज्ञिक, राहुल बाबू अग्रवाल, महावीर गुप्ता, मुकेश राठौर आदि मौजूद रहे। इधर, बीसा अग्रवाल समिति के पदाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बीसा अग्रवाल समाज द्वारा 22 जनवरी सोमवार को सायंकाल 4 बजे अग्रवाल भवन जयप्रकाश नगर कोंच में महाराजा अग्रसेन एवं माता महालक्ष्मी मंदिर में सुंदर कांड, दीपोत्सव पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि पधारकर कार्यक्रम में सहभागी बनें और प्रसाद ग्रहण करें। दोहर महावीर मंदिर समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने जानकारी दी है कि 22 जनवरी को सुबह 11 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सुभाष नगर में सभासद विक्रम सिंह तोमर ने श्री राम चरित मानस का अखंड पाठ रविवार को शुरू कराया है, 22 जनवरी को समापन के बाद प्रसाद वितरण होगा। उधर, कस्बा नदीगांव व क्षेत्र में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं जिनसे वातावरण राममय बना हुआ है। नगर व क्षेत्र के मंदिरों को सुंदर ढंग से सजाया गया है जिसमें ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह परिहार, समाजसेवी अभिमन्यु सिंह डिंपल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामस्वरूप कुशवाहा, परमाल सिंह ठाकुर और उनके सहयोगियों द्वारा हरिशंकरी माता मंदिर पर अखंड रामयाण, भजन कीर्तन आदि धार्मिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन किया जा रहा है। लोगों ने घरों में भी विशेष पूजा अर्चना शुरू की है। 22 जनवरी सोमवार को कस्बे में विशाल भंडारा और प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम है। इसी के साथ सभी लोगों से अपने अपने घरों में शाम को पांच दीपक जलाने का भी आह्वान किया जा रहा है।