November 23, 2024
Government will be formed once again under the leadership of Narendra Modi in 2024: Nagendra Singh Raghuvanshi

Government will be formed once again under the leadership of Narendra Modi in 2024: Nagendra Singh Raghuvanshi

2024 में एक बार फिर बनेगी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार: नागेंद्र सिंह रघुवंशी
भाजपा के जिला कार्यालय में हुई संगठनात्मक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण बैठक
भदोही। भाजपा के जिला कार्यालय में शनिवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नागेंद्र सिंह रघुवंशी उपस्थित रहें। उन्होंने संगठनात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण जानकारी दी। उसके पश्चात संगठन के जिला पदाधिकारी को आगामी होने वाले समस्त कार्यक्रमों के बारे में वृत्त लेते हुए आगे की रणनीति बनाई। इस अवसर पर जिला प्रभारी नागेंद्र सिंह रघुवंशी स्वयं जिला कार्यालय पर अपने हाथों से दीवार पर कमल का फूल बनाकर यह संदेश दिया और सभी से आवाह्न किया कि समस्त जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष हर जगह पर गाली-गलियारा, गांव व शहर में दीवार पर कमल का फूल का निशाना बनाए। उन्होंने कहा कि सरकार फिर से 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने ने जा रही है। उसकी फोटो खींचकर जिला कार्यालय पर प्रेषित करें। ताकि भविष्य में हम सभी लोग मिलकर एक मजबूत सरकार का निर्माण करें। आने वाले सभी समस्त योजनाओं को सीधे उसका लाभ पा सके। इसी क्रम में उपस्थित जिला प्रभारी आयुष्मान कार्ड योजना में सरकार के द्वारा 5 लाख तक का इलाज जनता को दिया जा रहा है। पीएम आवास योजना के अंतर्गत तमाम ऐसे गरीब भाइयों को छत देने का काम किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शौचालय देने का काम किया गया। उज्जवला गैस योजना, सौभाग्य योजना, मातृशक्ति, किसान सम्मन निधि ऐसे तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं में सरकार ने सीधे जनता को लाभ देने का काम किया है। जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए आगामी समस्त योजनाओं के बारे में उपस्थित सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया कि समय सीमा के अंदर सभी कार्य पूर्ण करें। इस मौके पर नागेंद्र सिंह, रमेश पांडेय, लालता प्रसाद सोनकर, संतोष तिवारी सत्यशील गुप्ता, अनिल सिंह मुन्ना, छत्रपति सिंह, वीरू शुक्ला, गोवर्धन राय, अखिलेंद्र सिंह बघेल चिंटू, शिवम, आकाश, मृत्युंजय, राजेंद्र पाल बघेल व तहसीलदार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *