October 30, 2024
https://mail.google.com/mail/u/0?ui=2&ik=2a0c7237c9&attid=0.1&permmsgid=msg-f:1788428362969696393&th=18d1c61ee10ac889&view=att&disp=safe&realattid=18d1c42ffe592c1cfa1

https://mail.google.com/mail/u/0?ui=2&ik=2a0c7237c9&attid=0.1&permmsgid=msg-f:1788428362969696393&th=18d1c61ee10ac889&view=att&disp=safe&realattid=18d1c42ffe592c1cfa1

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ ब्लॉक पर लगे मुर्दाबाद के नारे
नई सड़क निर्माण करने को लेकर प्रधान के प्रति ग्रामीणों में नाराजगी
सांडी बघराई गांव में ग्राम प्रधान द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा था इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर मनमानी तरीके से सड़क बनवाना और लोगों को अवैध रूप से कब्जा करवा रहे हैं इसी मामले को लेकर ग्रामीण ने सांडी ब्लाक पर पहुंचकर प्रधान मुर्दाबाद के लगाए नारे
विकासखंड साण्डी की ग्राम पंचायत बघराई गांव में ग्राम प्रधान विमलेश कुमार द्वारा नाली व सड़क का निर्माण कराया जा रहा है इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम प्रधान पुरानी सड़क की नाप कराई और नई सड़क का निर्माण कर रहे हैं और लोगों को अवैध रूप से ग्राम समाज की जमीन भी कब्जा करवा रहे हैं इसी बात नाराज ग्रामीण ने आज सुबह साण्डी ब्लॉक पहुंच कर ग्राम प्रधान के प्रति आक्रोश दिखा और जमकर नारे भी लगाए ग्रामीणों नीरज,रामू ,महारानी का कहना है जो हमारी पुरानी सड़क थी वही बनवा जाए लेकिन प्रधान विमलेश कुमार द्वारा सड़क का नया मोड़ देकर नई सड़क का निर्माण कराया जा रहा है एडीओ पंचायत की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और काम भी रुक दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *