November 22, 2024
Vikas Bharat Sankalp Yatra program concluded in development block Satav Gram Panchayat Krishnapur Tala

Vikas Bharat Sankalp Yatra program concluded in development block Satav Gram Panchayat Krishnapur Tala

*विकास खण्ड सतांव ग्राम पंचायत कृष्णपुर ताला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम हुआ संपन्न*
*स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कृष्णपुर ताला प्रधान पति राजेश कुमार बाजपेई के कार्यों की जमकर प्रशंसा की*!
*कृष्णपुर ताला प्रधान पति राजेश कुमार बाजपेई ने उद्यान मंत्री का पुष्प माल्यार्पण एवं गदा भेंट कर किया भव्य स्वागत*!
*सतांव,रायबरेली* विकास खण्ड सतांव के ग्राम पंचायत कृष्णपुर ताला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने अन्नपूर्णा भवन का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मा०प्रधान मंत्री जी का संकल्प है कि सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसलिए भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम गांव-गांव में आयोजित की जा रही हैं जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिल सके मा०मंत्री जी ने उज्ज्वला योजाना,राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड,विधवा पेंशन एवं अन्य प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार कि मंशा है कि देश के प्रत्येक नागरिक को जो योजना प्राप्त करने के लिए योग्य है उन्हें अवश्य योजना का लाभ प्रदान किया जाय कार्यक्रम के दौरान उन्होंने योजनाओं से वंचित लोगों से जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति छूट गए हैं वे लोग लगाए गए स्टाल पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें जिससे उनको योजनाओं का लाभ मिल सके कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह जी ने शौचालय, आयुष्मान कार्ड एवं प्रधान मंत्री आवास योजना एवं अन्य योजनाओं से लाभान्वित पत्रों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किए तथा आवास पात्र लाभार्थियों की भी संज्ञान में रखा।मा०स्वतन्त्र प्रभात राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार में अगर सौ रूपए लोगों को भेजा जाता है तो उसका पूरा लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचता है, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में एक रूपए जनता की भलाई के लिए भेजा जाता था तो ९० से ८५पैसे बीच में ही भ्रष्टाचार के भेट चढ़ जाते थे केवल १० से १५पैसा ही विकास कार्यों तक पहुंच पाता था। जिससे लोगों को उसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता था।स्वतन्त्र प्रभात राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कृष्णपुर ताला प्रधान को धन्यवाद देते हुए कृष्णपुर ताला में हुए विकासों कार्यों की जमकर प्रशंसा कि मंत्री जी ने बताया कि प्रधान के ढाई वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने ग्राम सभा को आयुष्मान कार्ड १०४७किसान सम्मन निधि८०० शौचालय ९४६उजाला गैस २८८ वृद्धा पेंशन ११८निराश्रित महिला पेंशन ८४ दिव्यांग पेंशन १४ आदि विभिन्न कार्य किए इस अवसर पर वीडियो सतांव शशि कुमार तिवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतांवअधीक्षक अशोक कुमार,सतांव बाल पुष्टाहार विभाग,भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह विधानसभा संयोजक कृष्ण जीवन तिवारी पूर्व मंडल सतांव देवी सहाय त्रिवेदी,पूर्व प्रधान गोझरी उदयभान सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरुबक्शगंज लाल गुप्ता,विनोद त्रिवेदी प्रधानपति मलिक मऊचौबारा,विनय कुमार कोरी प्रधान शेखापुर,मानपुर प्रधान रामालोधी,सतांव मंडल अध्यक्ष रामकिशोर,लोधी लल्लन पांडे, पूर्व प्रधान कोंसा तिलक सिंह,आशीष सिंह एवं हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *