November 22, 2024
Congressmen gave grand welcome to newly appointed state in-charge Kumari Shailaja on her arrival in Dehradun.

Congressmen gave grand welcome to newly appointed state in-charge Kumari Shailaja on her arrival in Dehradun.

नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के देहरादून पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने किया भव्य स्वागत
देहरादून । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं नव नियुक्त उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के देहरादून आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। दून पहुंचने पर कुमारी शैलजा ने प्रदेश कार्यालय सभागार में पार्टी की विभिन्न समितियों की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर कांग्रेस नेताओं से चर्चा की।प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सोमवार सुबह 10: 00 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंची जहां पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, एआईसीसी सचिव काजी निजुमद्दीन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल सहित पार्टी के विधायकगणों, पूर्व विधायकगणों एवं बडी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। डोईवाला, हर्रावाला, रिस्पना पुल आदि अनेक स्थानों पर बडी संख्या में उमडे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुमारी शैलजा का स्वागत किया।प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कुमारी शैलजा का फूल मालाओं एवं बुके भेंट कर उत्तराखण्ड के पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ स्वागत किया। प्रातः 11: 30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंची प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का वहां पर उपस्थित वरिष्ठ नेतागणों एवं हजारों की संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाकर भव्य स्वागत किया।इसके उपरान्त कुमारी शैलजा ने सर्वप्रथम प्रदेश कांग्रेस की राजनैतिक मामलों की समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे डोनेट फॉर देश कार्यक्रम के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी की प्रस्तावित उत्तराखण्ड यात्रा पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया। कुमारी शैलजा ने पार्टी के एआईसीसी सदस्यों, पीसीसी सदस्यों एवं वरिष्ठ नेतागणों से मुलाकात कर केन्द्री नेतृत्व द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की। कार्यक्रम के उपरान्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।स्वागत समारोह में विधायक राजेन्द्र भण्डारी, तिलक राज बेहड़, आदेश चौहान, विक्रम नेगी, ममता राकेश, फुरकान अहमद, गोपाल सिंह राणा, सुमित हृदयेश, विरेन्द्र जाति, रवि बहादुर, हरीश धामी, मदन सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, सूर्यकान्त धस्माना, प्रकाश जोशी, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, नव प्रभात, मंत्री प्रसाद नैथानी, शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व सांसद महेन्द्र पाल, धीरेन्द्र प्रताप, महामंत्री पी.के. अग्रवाल, राजेन्द्र शाह, नवीन जोशी, संजय पालीवाल, अनुपम शर्मा, याकूब सिद्धिकी, राजेन्द्र भण्डारी, हरि कृष्ण भट्ट, पूरन सिंह रावत, गोदावरी थापली, जयेन्द्र रमोला, कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, राजकुमार, रामयश सिंह, डॉ0 संतोष चौहान, सतीश नैनवाल, प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रोतेला, महामंत्री महेंद्र सिंह नेगी, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, गरिमा दसौनी, लखपत बुटोला, राजेश चमोली, बसी जैदी, मोहन काला, भगवती सेमवाल, महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, महानगर अध्यक्ष हरिद्वार सतपाल ब्रहमचारी, राजेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, मोहित उनियाल, राहुल छिमवाल, पूरन कठैत, भूपेन्द्र भोज सहित सभी जिला एवं महानगर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, प्रदेश सचिव शांति रावत, सेवादल अध्यक्ष हेमा पुरोहित, विरेन्द्र पोखलियाल, मानवेन्द्र सिंह, मनीष नागपाल, मीना शर्मा, यामीन अंसारी, आनन्द बहुगुणा, अनुसूचित जाति अध्यक्ष दर्शन लाल, राजेश रस्तोगी, पिया थापा, डॉ0 प्रदीप जोशी, सुलेमान अली, आशा मनोरमा डोबरियाल, विकास नेगी, नजमा खान, चन्द्रकला नेगी, शिवानी थपलियाल, कोमल बोरा, अर्जुन सोनकर, जगदीश धीमान, अनूप कपूर, सविता सोनकर, विशल मौर्य, इलियार अंसारी, राजेश परमार, जितेन्द्र बिष्ट, उर्मिला थापा, खष्टी बिष्ट, ललित भद्री, आदर्श सूद, अनुराधा तिवाडी, अवधेश पंत, विनीत भट्ट, संजय सैनी, सावित्री थापा सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *