November 22, 2024
Makar Sankranti festival was celebrated with great enthusiasm

Makar Sankranti festival was celebrated with great enthusiasm

मकर संक्रांति पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
रामघाट(बुलंदशहर) मकर संक्रांति के अवसर पर जगह-जगह खिचड़ी वितरण कर गरीबों को कंबल बांटे, गरीबों ने आर्शीवाद दिया
आपको बता दें रामघाट में गत वर्ष की भांति पीयूष ननुआ आश्रम ननुआ सुदामा चेरिटेबल , ट्रस्ट के महंत डाक्टर पीयूष ननुआ ने अपने भक्तों के साथ ननुआ चपरासी की प्रतिमा को दूध दही शहद बूरा घी पंचम्रता से स्नान कराकर  कंबल उड़ा कर  चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर आश्रम के महंत के नेतृत्व में मीरा कमठान भक्तजन अनिल गुप्ता ललतेश शर्मा दिल्ली नंदनी कनाडा रजनी ने गांव के सैकड़ों जरूरत बंद  गरीब लोगों को कंबल केप मौजा मुफलर आदि सामान भेंट कर प्रसाद वितरण किया व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष
हिमांशु शर्मा ने गत वर्षो की भांति  मकर संक्रांति के अवसर पर बच्चों को खिचड़ी वितरण की इस मौके ग्राम प्रधान पति लक्ष्मण शर्मा महेश तिवारी शिवम भारद्वाज अनुज मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *