November 22, 2024
Youth Congress will fight for the rights of unemployed youth of Sonbhadra.

Youth Congress will fight for the rights of unemployed youth of Sonbhadra.

सोनभद्र के युवा नौजवान बेरोजगारों के हक के लड़ाई लड़ेगा युवा कांग्रेस- अजीत खरवार
 जिले में स्थित कल-कारखानों में यहां के स्थानिय लोगों को मिले वरीयता
 कांग्रेस के सरकार में बनी कंपनियां भूल गई है अपना दायित्व, देश एवं प्रदेश के अंदर नौजवानों की स्थिति बहुत ही खराब।
सोनभद्र।  मंगलवार को भारतीय युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष अजीत खरवार के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस राबर्ट्सगंज के वार्ड नम्बर 17 में की गई। अजीत खरवार ने कहा कि, देश-प्रदेश का युवा आज दर-दर की ठोकरे खाने को विवश है। सोनभद्र के अंदर जहां एक तरफ कांग्रेस के समय में इतनी कंपनियों का शिलान्यास हुआ वह अपने दायित्व को भूल चुकी हैं क्योंकि यहां का स्थानीय नौजवान भी दर-दर के ठोकर खाने को विवश है उसको वहां वरीयता नहीं मिल रही है, उनके हक की लड़ाई हम सभी लोग मिलकर लड़ेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व- लोकसभा अध्यक्ष, वर्तमान प्रदेश कार्य समिति के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि, वर्तमान सरकार  ने 2014 के चुनावी घोषणा में कहा था कि हर साल 2 करोड युवाओं को रोजगार मिलेगा, आज 10 साल पूरे होने को है। अगर देखा जाए तो शायद 10 साल में भी 2 करोड युवाओ को रोजगार प्राप्त नहीं है। यह कहा गया है कि, ” जिस ओर जवानी चलती है- उस ओर जमाना चलता है” आज देश का नौजवान किस ओर जा रहा है हम सभी को ये समझने की बहुत जरूरत है और वह अपना भविष्य अंधकार में देख रहा है। हम सभी लोगों के लिए यह खुशी की बात है कि, हमारे जनपद से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की रेस में उत्तर प्रदेश छात्र संघटन के पूर्व-अध्यक्ष रहे अभिषेक चौबे का भी नाम गया है, सोनभद्र के नौजवानों को प्रदेश के दो युवा नेताओं के साथ काम करने का मौका मिलेगा और उनकी आवाज आगे तक जाएगी और उनका अधिकार मिलेगा।नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि, हम सभी युवा साथी मिलकर उनके हक की लड़ाई लड़ेंगे। सोनभद्र का नौजवान हमारे साथ आए और हम सभी लोग मिलकर नौजवानों का अधिकारों को दिलाने का काम करेंगे। यह हम सभी का दायित्व है कि, जिले का नौजवान कैसे मजबूत होगा। विधानसभा अध्यक्ष घोरावल अनिल चौबे ने कहा कि, जहां एक ओर रोजगार नहीं है वहीं दूसरी तरफ नौजवानों के लिए कोई भी ऐसी व्यवस्था सामने नहीं दिखती कि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। इस पर सरकार को काम करना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ओबरा राय सिंह पनिका ने कहा कि, ओबरा विधानसभा में स्थित कंपनिया जो कांग्रेस के समय बनी है उसमें ओबरा दुद्धी के अनुसूचित जाति जनजाति के युवाओं को वरीयता नहीं मिल रही है। केवल यहां के स्थानीय लोग कंपनी से निकलने वाले धुएं से बीमारी ग्रस्त हो रहे हैं लेकिन उनका लाभ निचले वर्ग के लोगों को नहीं मिल पा रहा है और उनका विकास रुका हुआ है। रावर्टसगंज विधानसभा उपाध्यक्ष अंशु मद्धेशिया ने कहा कि, नौजवानों को केवल वर्तमान सरकार में लाली पाप दिया जा रहा है और वह अपने भविष्य को अंधकार में खोजने का प्रयास कर रहा है क्योंकि नौकरियों का सृजन कहीं दिख नहीं रहा और देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस अवसर पर राबर्ट्सगंज विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मिथिलेश पासवान, राम बाबू, घोरावल विधानसभा उपाध्यक्ष कमलेश चंद्रवंशी, महासचिव विधानसभा घोरावल युवा कांग्रेस मिथिलेश कुमार, संजय कुमार शर्मा, नीतीश रघुवंशी, नीरज कुमार, सोहन, छोटू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *