November 23, 2024
Buyers are getting excited after seeing Indian carpets in Domotex Fair.

Buyers are getting excited after seeing Indian carpets in Domotex Fair.

डोमोटेक्स फेयर में भारतीय कालीनों को देखकर बायर हो रहे हैं मोहित: मोहम्मद अतहर अंसारी
इंडियन पवेलियन में हो रहे इंक्वायरी व सैंपलिंग से भारतीय कालीन निर्यातक है काफी खुश
भदोही। डोमोटेक्स फेयर के इंडियन पवेलियन में प्रतिदिन भारी संख्या में विश्व के तमाम देशों से बायर पहुंच रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले के तीसरे दिन शनिवार को इंडियन पवेलियन में बायर घूमघूम कर भारतीय कालीनों को देखकर उसकी ओर मोहित होते दिखें।  फेयर में भारी संख्या में विश्व के तमाम देशों से बायर वहां पर हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं। जो भारतीय कालीनों को देखकर उसकी ओर मोहित हो रहे हैं। जहां पर अन्य देशों की अपेक्षा आयातकों को भारतीय कालीन लुभा रहे हैं। डोमोटेक्स फेयर भारतीय कालीन निर्यातकों के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म साबित हो रहा है। वरिष्ठ कालीन निर्यातक मोहम्मद अतहर अंसारी ने बताया कि जर्मनी के हनोवर शहर में लगे डोमोटेक्स फेयर में प्रतिदिन भारी संख्या में विदेशी कस्टमर पहुंच रहे हैं। जो भी विदेशी ग्राहक वहां पर पहुंच रहे हैं। वह भारतीय कालीन निर्यातकों से व्यापार करने को लेकर काफी सीरियस नजर आ रहे हैं। विदेशी खरीदार भारतीय कालीनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेला अपनी सफलता की ओर चल रहा है। जैसा निर्यातकों द्वारा उम्मीद किया गया था। इस फेयर के बाद निश्चित ही भारतीय कालीन उद्योग में छाई मंदी छंटेगी। सभी के पास निर्यात आर्डर होगा और बुनकरों व श्रमिकों के पास भरपूर काम रहेगा। श्री अंसारी ने कहा कि अभी एक दिन और बचा हुआ है। उम्मीद की जाती है कि अंतिम दिन भी इसी तरह दुनिया के तमाम देशों से बायर फेयर में पहुंचेंगे और भारतीय कालीन निर्यातकों को निर्यात आर्डर मिलेगा। उन्होंने बताया कि डोमोटेक्स फेयर में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय कालीन निर्यातक हो रहे इंक्वायरी और सैंपलिंग से काफी खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *