स्वावलंबन कैम्प में सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए महिलाओं को किया गया जागरुक
उरई। दिन शुक्रवार दिनांक 12 जनवरी को महिला कल्याण विभाग से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अलकमा अख्तर द्वारा जिला महिला चिकित्सालय उरई में मिशन शक्ति के अंतर्गत स्वावलंबन कैम्प आयोजित किया गया।जिला प्रोबेशन अधिकारी जालौन के निर्देशन पर महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आवेदन कराने के लिए जागरूक किया। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अलकमा अख्तर ने बताया कि परिवार में जिनके दो बच्चे होंगे, जिसमें एक बेटा या एक बेटी व दोनों बेटियां हो तो उस परिवार की बेटियों को कन्या सुमंगला योजना की छह श्रेणियां के अनुसार योजना का लाभ आवेदन करने के बाद दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की अहर्ताओं व पात्रता के बारे में भी जानकारी दी गई। इसी के साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अधिक से अधिक आवेदन कराने को लेकर जागरूक किया गया व जानकारी दी गई। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर द्वारा महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में बताया गया। बालिकाओं से संबंधित विभिन्न संस्थाओं और हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1090, 1098, 181, 1076, 108 आदि के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गयी। संचालित समस्त योजनाओं का जैसे निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि सभी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयीं। चिकित्सा विभाग से डॉ संजीव कुमार प्रभाकर द्वारा मानसिक चिकित्सा के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें उन्होंने महिलाओं को नींद न आना, घबराहट, उलझन, किसी काम में मन नहीं लगना, मन उदास रहना, भूत प्रेत, साया होना आदि बीमारी के बारे मे जानकारी दी कार्यक्रम में जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अलकमा अख्तर, डॉ० संजीव कुमार प्रभाकर, चिकित्सालय का समस्त स्टॉफ आदि पुरुष, महिलाएं मौजूद रहे।