स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरों पर आई मुस्कान
– अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में छात्राओं को मिले स्मार्टफोन
कोंच। अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में शनिवार को सरकार द्वारा प्रदत्त स्मार्टफोन का वितरण छात्राओं में किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्राएं खुश हो गईं। बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा, सरकार द्वारा शिक्षा का स्तर ऊंचा करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराना भी उन्हीं प्रयासों का एक हिस्सा है। छात्राएं इस स्मार्टफोन का सदुपयोग पढ़ाई में करें और आगे बढ़ें।महाविद्यालय में संजोए गए एक कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी प्रमोद शुक्ला ने की। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति दी। महाविद्यालय स्टाफ ने बैज अलंकरण कर उनका स्वागत किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। महाविद्यालय से इस वर्ष उत्तीर्ण बीए बीएससी की कुल 214 छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रमोद शुक्ला ने कहा, छात्र छात्राओं को कंप्यूटर तकनीकी के इस दौर में शिक्षा ग्रहण करने के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए सरकार निःशुल्क रूप से टैबलेट और स्मार्टफोन बांट रही है। संचालन मृदुल दांतरे ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन शुक्ला विक्कू, कोषाध्यक्ष शेखर शुक्ला, प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र द्विवेदी, डॉ. नौशाद अहमद, डॉ. हरिमोहन पाल, रवि चौहान, डॉ. गौरव श्रीवास्तव, अंजना दुबे, ऋतु रावत, महेंद्र परिहार, उदयकांत वाजपेयी, घनेंद्र श्रीवास्तव, रोहित कुमार, रहीस, शाहरुख खान, ऋषि अग्रवाल, मुकेश राठौर, राम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।