November 22, 2024
Divisional Commissioner and Deputy Inspector General of Police listened to the problems of the complainants who came to the police station Jigna.

Divisional Commissioner and Deputy Inspector General of Police listened to the problems of the complainants who came to the police station Jigna.

मण्डलायुक्त व उप पुलिस महानिरीक्षक ने थाना जिगना में आये हुये फरियादियों की सुनी जन समस्याए
ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये अधिकारियों को दिया निर्देश
मीरजापुर 13 जनवरी 2024- शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी थानो पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, उप पुलिस उपमहानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा जनपद के विभिन्न थानों पर आने वाले आमजन की समस्याएं सुनी गयी। मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों, राजस्व निरीक्षक, लेखपालो व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये थाना दिवस में प्राप्त प्रत्येक प्रार्थना पत्रो गम्भीरता से लेते हुये ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र विन्ध्याचल आर.पी.सिंह द्वारा थाना जिगना पर एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा थाना चिल्ह पर उपस्थित रह कर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व उपजिलाधिकारी द्वारा थाना को0देहात पर, क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना कछवां पर,  तहसीलदार द्वारा थाना हलिया पर, क्षेत्राधिकारी लालगंज व नायब तहसीलदार द्वारा थाना लालगंज पर, क्षेत्राधिकारी लालगंज व उपजिलाधिकारी द्वारा थाना ड्रमण्डगंज पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना सन्तनगर पर, क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा थाना अदलहाट पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना अहरौरा पर, क्षेत्राधिकारी आपरेशन व तहसीलदार द्वारा थाना राजगढ़ पर सम्बन्धित थाना प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्षगण व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ थाने पर आने वाले आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया । थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थानावार विवरण निम्नांकित है
              थाना को0शहर पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त 05 निस्तारित, थाना को0कटरा पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना विन्ध्याचल पर 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त 10 निस्तारित, थाना को0देहात पर 35 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना चील्ह पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना कछवां पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना पड़री पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त 07 निस्तारित, थाना हलिया पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना जिगना पर 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना ड्रमण्डगंज पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना चुनार पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना अदलहाट पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना मड़िहान पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना राजगढ़ पर 07 प्रार्थना पत्र 04 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *