सशस्त्र सीमा बल द्वारा गस्त के दौरान 05 मानव तस्करों को पकड़ा
मानव तस्कर हिमाचल प्रदेश लेकर जा रहा था,,,
नानपारा/बहराइच l 59 वाहिनी स.सी.ब. नानपारा द्वारा 22 एवं 26 जनवरी के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर कैलास चंद्र रमोला कमांडेंट के नेतृत्व में राज्य पुलिस, वन विभाग पुलिस एवं एन जी ओ के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसीक्रम में ‘ए’ समवाय लौकाही के पेट्रोलिंग दस्ता ने सीमा स्तम्भ संख्या 667/6 के पास संदिग्ध 2 नेपाली युवती तथा 3 युवक को नेपाल से भारत आते हुए देखा, पेट्रोलिंग दस्ता दौरा उक्त नेपाली युवक युवतियों से सघन पूछताछ करने पर तीनो अभियुक्तों द्वारा दोनों नाबालिक लड़कियों को बहला फुसला कर हिमाचल प्रदेश ले जाने की बात स्वीकार किया।तत्पश्चात भारत के मानव सेवा संस्थान एवं नेपाल के एन. जी. ओ. के काउंसलिंग के उपरांत तीनों नेपाली अभियुक्तों अंकेश कुमार लोनिया, उग्र 20 वर्ष, ताल बहादुर सोनार उग्र 26 वर्ष एवं प्रेग बहादुर चिका उग्र, 40 वर्ष को नेपाल पुलिस के हवाले एवं दो नाबालिक युवतियों सावित्री पल उग्र 15 वर्ष एवं छाया काकी (गगता) उग 16 वर्ष नेपाल एन. जी. ओ. को सही सलागत सुपुर्द कर दिया गया।