November 22, 2024
Mardah chief husband called the villagers' allegations political

Mardah chief husband called the villagers' allegations political

मरदह प्रमुख पति ने ग्रामीणों के आरोपों को बताया राजनीतिक
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर बिरनो – मरदह विकासखंड के पांडेपुर राधे ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्रीवाल के निर्माण में ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर पहुंची राजस्व की टीम और प्रशासन की मौजूदगी में हुई नापी।ग्रामीणों ने पूर्व में बाउंड्री वाल के कार्य को रोकते हुए आपत्ती जताया था कि प्राथमिक विद्यालय की जमीन को छोड़ा जा रहा है और निर्माण कार्य में अनियमितता का भी आरोप लगाया था। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने प्रमुख पति धर्मेंद्र सिंह मंटू पर धमकाने और जबरिया कार्य कराने का भी आरोप लगाया था। इस मामले में शनिवार को राजस्व टीम में कानूनगो पन्ना राम और स्थानीय लेखपाल अखिलेश यादव, अजित सिंह, और अजय राय सहित ग्रामीणों  की मौजुदगी में नापी की गई जिस पर ग्रामीण संतुष्ट नज़र आए। इस मौके पर मौजूद मरदह ब्लॉक प्रमुख पति धर्मेंद्र सिंह मंटू ने अपने ऊपर ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए आरोपो  को बेबुनीयाद बताया उन्होंने कहा कि  इस विद्यालय के प्रांगण में मैंने शिक्षा ली है मेरा कर्तव्य बनता है कि विद्यालय को सुंदर और संरक्षित करने में पूरी मदद कर सकूं जिसके लिए मरदह प्रमुख जी के द्वारा यह कार्य बखूबी किया जा रहा है जिसमें मेरा किसी भी प्रकार का कोई भी सहभागिता नहीं है ग्रामीणों को राजनीति के तहत कुछ लोगों के द्वारा मेरे प्रति बरगलाया जा रहा है।इस मौके पर कानूनगो पन्ना राम ने कहा कि विद्यालय के नाम पर 884 एयर जमीन नापी के दौरान पाई गई है जिसमें विद्यालय के बाउंड्री वाल को कराया जाना तय है कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर बिरनो थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव मय हमराहियों के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *