November 22, 2024
Ranger took major action on illegal felling, fined

Ranger took major action on illegal felling, fined

अवैध कटान पर रेंजर की बड़ी कार्यवाही किया जुर्माना

बहराइच l सीमावर्ती जनपद के वन रेंज अब्दुल्लागंज के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों हरे प्रतिबंधित पेड़ो की कटान जोरों पर है। बृहस्पतिवार को मकनपुर में बन रही पानी टंकी के ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से आम के पेड़ काटे जा रहे थे। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन रेंज अधिकारी अब्दुलगंज को दी गई सूचना मिलते रेंजर पंकज साहू अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर पानी टंकी ठेकेदार आमिर खान पर कार्यवाही करते हुए ₹6000 के जुर्माने की कार्यवाही करते हुए लकड़ी को ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया है। बता दे की पानी टंकी के ठेकेदार के द्वारा जिस जमीन पर पानी टंकी का निर्माण कार्य जा रहा है वह राजस्व की जमीन है तथा वहां पर पेड़ भी लगे हुए जिसको पानी टंकी ठेकेदार के द्वारा बिना राजेश विभाग की जानकारी दी है वह परमिट के ही अवैध रूप से पेड़ कटवा दिया जिस पर कार्यवाही की गई है ।वन रेंज अधिकारी के द्वारा किये गए इस कार्यवाही से क्षेत्र के लकड़ी माफिया में हलचल मची हुई है।इस बाबत जब क्षेत्रीय लेखपाल उपेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की अभी अभी जानकारी मिली है  देखता हूं।क्या कहते है राजस्व निरीक्षक इस बाबत जब राजस्व निरीक्षक से दूरभाष पर बात किया गया तो उन्होंने कहा राजस्व की जमीन पर लगे इस पेड़ के कथन के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है पता करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *