गहरे कुएं में गिरे हुए गोवंशीय पशु को हिंदू रक्षा दल के हस्तक्षेप के बाद निकाला गया सुरक्षित
सिरौली। थाना सिरौली क्षेत्र के गांव धोरेला के जंगलों में एक गहरे कुएं में पिछले दो दिन से गोवंशीय पशु पड़ा हुआ था राहगीरों ने जब कुएं में से आवाज सुनी तो उन्होंने हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष आशीष कठेरिया को मामले की सूचना दी।दरअसल थाना सिरौली क्षेत्र के गांव धोरेला के एक खेत में पुराने कुएं में दो दिन से एक गोवंश पशु पड़ा हुआ था कुएं में गोवंश पशु भूख प्यास से व्याकुल था कुएं में वह ऊपर को मुंह करके बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह कुएं में ही छटपटाता रहा। शुक्रवार को मामले की सूचना जिलाध्यक्ष आशीष कठेरिया को दी उन्होंने घटना की सुचना संबंधित अधिकारियों को दी मौके पर पहुंचकर थाना सिरौली पुलिस ने जेसीबी और हेड्रा एवं ग्रामीणों की साहयता से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोवंशीय पशु को सुरक्षित निकाला गया, इस दौरान मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई और ग्रामीणों ने गोवंशीय पशु को निकालने में पूरी मदद की गोवंशीय पशु को कुएं से बाहर सकुशलपूर्वक निकालने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली इस दौरान हिन्दू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष आशीष कठेरिया,प्रेमपाल यादव, खेमपाल सिंह,ग्राम प्रधान नामदारगंज,विशाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।