November 24, 2024
Technical education is the basic need of today, children should become self-reliant by getting technical education,

Technical education is the basic need of today, children should become self-reliant by getting technical education,

तकनीकी शिक्षा आज की मूलभूत आवश्यकता है, बच्चे को तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें, योगेन्द्र सिंह
पलवल। राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहरवां में पांच दिवसीय फन कैंप का विधिवत रूप से समापन कार्यक्रम आयोजन किया गया। फन कैम्प की शुरुआत 8 जनवरी को हुई थी । अंतिम दिन रेड क्रॉस सोसाइटी पलवल से डॉक्टर नीतू सिंह ने प्राथमिक चिकित्सा विषय पर बहुत ही प्रभावी ढंग से प्राथमिक चिकित्सा के बारे में छात्राओं को समझाया और अपने अनुभव सांझा किया। कैरियर काउंसलिंग के संदर्भ में ऑब्जर्वर डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने भी करियर काउंसलिंग के बारे में बेहतरीन तरीके से बताया। छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की इस आधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा आज की मूलभूत आवश्यकता है इसलिए बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर अपने आप को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए ताकि वह अपना खुद का  स्टार्टअप शुरू कर औरों की आजीविका का साधन बनें। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर प्रत्येक स्कूलों में लगाए जाने चाहिए। ऐसे शिविरों से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों को अपने जीवन का भविष्य निर्धारित करने में की विचारधारा के गुण विकसित होते है आत्मविश्वास पैदा होता है। । पांच दिवसीय फंड कैंप में बैंक, कृषि, आर्ट एंड क्राफ्ट, कम्युनिकेशन स्किल के बारे में जानकारी प्रदान की गई। 11वीं कक्षा की छात्रा शिवानी और मनीषा ने राम मंदिर का बेहतरीन मॉडल बनाया। स्कूल प्रधानाचार्य डॉक्टर मोनिका ने सभी रिसोर्स पर्सन की बेहतरीन व्यवस्था की और कैंप को बेहतरीन तरीके से 5 दिन संचालित किया। इस अवसर पर बबली, शमशेर , अमरचंद  और कुसुम ने कैंप के संचालन में बेहतरीन भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *