नहीं रहे हड्डी के स्पेशलिस्ट वैद सीता राम पाल
गाजीपुर: गरीबों और असहयोग के लिए भगवान का रूप बनकर कार्य करने वाले बिरनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत भड़सर गांव निवासी हड्डी के स्पेशलिस्ट वैद सीताराम पाल का रविवार की देर शाम हार्ट अटैक आने से मौत होगी यह घटना तब हुई जब वह भड़सर चौराहे से अपने घर को जा रहे थे तभी वह अचानक जमीन पर गिरे और अचेत हो गए यह देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और नजदीकी चिकित्सक को दिखाया जिस पर चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।
सीताराम पाल 85 वर्ष के थे और लगभग 60 वर्ष से समाज का सेवा करते हुए हड्डी बैठाने का कार्य करते थे सीताराम पाल इतने प्रचलित थे कि सिर्फ जनपद ही नहीं गैर जनपदों से भी लोग प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आते थे सीताराम पाल को यह विद्या अपने पिता स्वर्गीय मुनेश्वर पाल से प्राप्त हुई थी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि पूर्व में कई बार नामी-गिरामी हॉस्पिटलों से इन्हें नौकरी के नाम पर रखने की बात हुई थी लेकिन उन्होंने साफ साफ मना कर दिया था.
उनका कहना था कि हॉस्पिटल में गरीब मजलूम लोग इलाज नहीं करा पाते हैं इसलिए मुझे धन की चेष्टा नहीं बल्कि गरीबों की सेवा करना है वह 5 से ₹10 लोगों के द्वारा दिए गए रुपए से संतुष्ट होते थे और समाज सेवा करते थे इस खबर के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।