समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने डीएम को सौप पत्रक
सोनभद्र बार एशोसिएशन पदाधिकारी ने कलेक्टरेट पहुंचकर दिए पत्र
सोनभद्र। सोनभद एसोसिएशन अध्यक्ष पूनम सिंह के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को सौपा पत्रक। अध्यक्ष पूनम सिंह ने बताया कि, सदर तहसील व जिला न्यायालय एक ही परिसर में संचालित होता है पुरे परिसर में लगभग 60-70 महिला अधिवक्ता नियमित न्यायिक कार्य संचालन हेतु आती है, जिन्हे बैठने के समुचित व्यवस्था परिसर में न होने की वजह से यहाँ-वहाँ बैठ कर वादकारी हित में न्यायिक कार्य संचालन हेतु कार्य करना पड़ता है, जिसके सम्बन्ध में डीएम से निवेदन है कि वादकारी हित को ध्यान में रखते हुये परिसर में एक महिला वादकारी/अधिवक्ता सेड मय शौचालय सुविधा के साथ निमार्ण कराया जाना न्याय हित में आवश्यक है। श्रीमती सिंह ने बताया कि, जनहित को ध्यान में रखते हुये महिला वादकारी/अधिवक्ताओं हेतु DMM/CSR मद से एक सेड का निमार्ण कराया जाना जनहित में आवश्यक है। इस मौके पर महामंत्री राजीव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, प्रदीप सिंह, रितेश कुमार मिश्रा, गौतम त्रिपाठी, परमानंद मौर्य, ललित सक्सेना सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।