October 30, 2024
Haj Committee member Sarwar Siddiqui inspected Haj Facilitation Center

Haj Committee member Sarwar Siddiqui inspected Haj Facilitation Center

हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी ने किया हज फैसेलिटेशन सेंटर का निरीक्षण
उन्होंने निरीक्षण के दौरान वर्ष 2023 में हज करने वाले हाजियों के साथ की बैठक
भदोही। उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी ने बुधवार को जनपद में बनाए गए दो हज फैसेलिटेशन सेंटर का निरीक्षण किया। जहां पर उनके द्वारा आवश्यक जानकारियां ली गई।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी जनपद के गोपीगंज के मदरसा दारूल उलूम हबीबिया रिजविया व भदोही नगर के पचभैया मोहल्ले में स्थित मदरसा प्राइमरी इस्लाह में बनाएं गए हज फैसेलिटेशन सेंटर का निरीक्षण किया। वर्ष 2024 को हज पर जाने वाले जायरीनों के बारे में वहां पर मौजूद कार्मिक से उनके द्वारा जानकारी ली गई। इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 2023 में मुकद्दस सफर-ए-हज पर गए आजमीन-ए-हज के साथ बैठक की। जहां पर राज्य हज कमेटी के सदस्य ने उनसे कमियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। हाजियों ने कमियों को बताया। जिस पर उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी ने कहा कि इस विषय से सेंट्रल हज कमेटी मुंबई व स्टेट हज कमेटी लखनऊ को अवगत कराया जाएगा। ताकि इस वर्ष हज पर जाने वाले जायरीनों को वह कमियां महसूस न होने पाएं।इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के स्टाफ व हज फैसेलिटेशन सेंटर के कार्मिक प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *