November 22, 2024
FB_IMG_1704546752021
शिकायतों का निस्तारण ससमय, गुणवत्तपूर्ण पारदर्शी ढंग से किया जाए- डीएम
बदायूं- सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील दातागंज में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारित करें। उन्होंने ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जाए उन शिकायतकताओं को भी अवगत कराया जाए। शिकायत निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट भी होना चाहिए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराया जाए।
डीएम ने निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में जिन-जिन विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनका मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए।  उन्होने निर्देश दिए कि भूमि संबंधी शिकायतों को राजस्व व पुलिस की टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है कि जमीन संबंधी मामलों को तत्काल निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय, गुणवत्तपूर्ण पारदर्शी ढंग से किया जाए। जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 63 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया।इस अवसर पर की विकास अधिकारी केशव कुमार, उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *