October 30, 2024
IMG20240106150031_02
भदोही के तीन निर्यातकों को मिले सम्मान से पूरे  इंडस्ट्रीज को है नाज
निर्यातकों को मिले सम्मान को लेकर आरिफ सिद्दीकी ने इम्तियाज़ अंसारी को दी मुबारकबाद
भदोही। नगर के तीन कालीन निर्यातकों को निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो द्वारा राज्य निर्यात पुरस्कार वर्ष 2022-23 से पुरस्कृत किया गया है। दो दिन पूर्व लखनऊ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान उनको अवार्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मो.आरिफ सिद्दिकी ने जहां यह प्रतिष्ठापरक पुरस्कार पाने वाले अंसारी फ्लोर रग्स के एजाज अंसारी, परवेज कार्पेट के परवेज अंसारी व आर्ट पैलेस प्राइवेट लिमिटेड के इफ्तेखार अहमद को सम्मानित किया। वहीं उन्होंने सीईपीसी के प्रशासनिक सदस्य व वरिष्ठ कालीन निर्यातक टेक्सटिको के पार्टनर इम्तियाज अंसारी को भी उनकी कंपनी में जाकर सम्मानित किया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए श्री अंसारी को भी बधाई दी। जो कालीन इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। इस अवसर पर कालीन निर्यातक इम्तियाज अंसारी ने कहा कि भदोही के तीन कालीन निर्यातकों को राज्य निर्यात पुरस्कार मिलता अपने आप में यह एक बड़ी उपलब्धि है। तीनों कालीन निर्यातकों पर पूरे भदोही कार्पेट इंडस्ट्रीज को नाज है। जिनकी मेहनत और लगन के कारण यह पुरस्कार उनको हासिल हो सका। उन्होंने कहा कि हम यही आशा करते हैं कि आगे भी भदोही के कालीन निर्यातक राज्य निर्यात पुरस्कार के लिए चयनित होते रहे और उनको उत्तर प्रदेश सरकार का यह प्रतिष्ठापरक पुरस्कार मिलता रहें। श्री अंसारी ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व हमारी कंपनी को भी यह पुरस्कार मिला था। इसके साथ ही भदोही के अन्य कालीन निर्यातकों को भी यह पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार पाना अपने आप में भी बड़ा गर्व महसूस होता है। इसके लिए श्री अंसारी ने सभी तीनों पुरस्कार पाने वाले कालीन निर्यातकों एजाज अंसारी, परवेज अंसारी व इफ्तेखार अहमद को बधाई दी। इस मौके पर सपा अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष हाजी सुहेल अंसारी ने इम्तियाज़ अंसारी को फूल माला पहनाकर तथा बुके देकर मुबारकबाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *