October 26, 2024
खबर 1 (1)

अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

बछरावा रायबरेली

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनाँक 05 जनवरी 2024 को थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त अमन सिंह पुत्र रुद्रप्रताप सिंह निवासी शेषपुर समोधा थाना बछरावां जनपद रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के राजामऊ चौराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना बछरावां पर मुकदमा अपराध संख्या-05/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली इस पुलिस टीम में उ0नि0 हरिमोहन सिंह थाना बछरावां रायबरेली, मुख्य आरक्षी राम नरेश थाना बछरावां रायबरेली, आरक्षी यशवीर सिंह  थाना बछरावां  रायबरेली  मौजूद रहेlपुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध असलहो की तस्करी तथा अवैध मादक पदार्थ द्रव्यों की बिक्री व तश्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत शुक्रवार को लालगंज पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी पूरे पंचम सिंह मजरे थाना लालगंज को जमुवावा मोड के पास से 1100 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ गिरफ्तार कर स्थानीय थाना पर  अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया  ओवर ब्रिज से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा आलू लदा ट्रक, एक की मौत व चालक गंभीर घायलरायबरेली के बछरावां कस्बे से होकर निकले लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज से एक आलू लदा ट्रक नीचे सड़क पर गिर गया। हादसे में क्लीनर की मौत हो गई। वहीं चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।शुक्रवार सुबह इटावा जनपद  से आलू लादकर अमेठी जा रहा ट्रक लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर ओवरब्रिज पर अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए ब्रिज से नीचे गिर गया। हादसे में मुसाफिरखाना जनपद अमेठी निवासी ट्रक चालक गया प्रसाद ( 59) पुत्र जयपाल व ट्रक क्लीनर रंजीत कुमार (21) गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक गणनायक पांडे ने ट्रक क्लीनर को मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के परिजनों की जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल रहे स्वर्गवासी कल्याण सिंह का जन्म दिवस प्रतीयं परिषद सदस्य भारतीय जनता पार्टी एवं पूर्व प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी बछरावां विधानसभा डॉक्टर मातादीन पासी (एमडी पासी)के निवास स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बाबूजी के नाम से मशहूर कल्याण सिंह का जन्म दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।आए हुए लोगों ने दीप प्रज्वलन के साथ पूर्व मुख्यमंत्री के  चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया वहीं एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जिसमें प्रतीयं परिषद सदस्य डॉक्टर एमडी पासी ने कहा कि पूर्व सीएम कल्याण सिंह जैसा नेता अब इस धरा पर नहीं है वह कार्यकर्ताओं को पहली प्राथमिकता देते थे और उन्हें बहुत इज्जत और मान सम्मान देते हुए उनके कार्यों पर विशेष गौर करते थे ।वही मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा ने कहा कल्याण सिंह के समय शिक्षा का स्तर जिस तरह ऊपर उठा है इसके बारे में जितना कहा जाए कम है ।इस मौके पर कविराज शिवकुमार सिंह शिव समाजसेवी द्वारिका सिंह किसान नेता राम सुमिरन यादव सुल्तानपुर ग्राम प्रधान संतलाल लोधी रामेश्वर लोधी सुरेंद्र सिंह बृजेश नंदन सुखई मौर्य सुशील कुमार मयंक सोनी व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल पंकज श्रीवास्तव मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार लोधी राम शरण लोधी राधा लोधी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। रोजगार मेले का होगा आयोजन। खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनान्तर्गत विकासखंड स्तर पर  रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 9/1/2024 को 11:00 बजे विकासखंड महराजगंज के परिसर पर आयोजित कराया जाना है दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनान्तर्गत मेले में आकर युवक युवतियां रोजगार हेतु इच्छुक व्यक्तियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग किए जाने हेतु प्रेतोस्ताहित करना है जिससे कि अधिक से अधिक व्यक्ति रोजगार पा सके।

हराजगंज/रायबरेली

 कोतवाली क्षेत्र के शिवगढ़ मार्ग पर बीती देर रात हसनपुर गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लतफत गंभीर अवस्था में एक युवक मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पहले इसकी सूचना पुलिस को दी, उसके बाद 108 एंबुलेंस को फोन किया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस के द्वारा घायल को सीएचसी महराजगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।    आपको बता दें कि, थाने से प्राप्त विवरण के मुताबिक घटना गुरुवार की रात लगभग 8:00 बजे की है। हसनपुर गांव के पास राजविंदर (32) पुत्र संतलाल पासी निवासी कोटवा मदनिया को ग्रामीणों ने खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे देखा। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई और ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को फोन करके घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से ग्रामीणों ने घायल राजविंदर को सीएचसी महराजगंज पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।    मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, अभी किसी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, अगर तहरीर मिलेगी तो नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।    उधर चर्चा है कि, गुरुवार को कोटवा मदनिया गांव का मेला था, युवक साइकिल से मेला गया हुआ था, उसे नशे की लत थी, जिसकी वजह से वह हसनपुर गांव नशा करने के लिए गया था, वहां से वह अपनी साइकिल से वापस लौट रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल सड़क के किनारे पड़ा हुआ था, कुछ दूरी पर उसकी साइकिल पड़ी मिली थी।जवाहर नवोदय विद्यालय रायबरेली के प्राचार्य चंदन बागीश ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ष 2024-25 चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जा रही है। उन्होंने बताया है कि विकासखंड बछरावां के लिए जारी प्रवेश पत्र में अपरिहार्य कारणों से परीक्षा केन्द्र उत्कर्ष पब्लिक स्कूल के स्थान पर उत्कृष्ट पब्लिक स्कूल, बछरावां रायबरेली मुद्रित हो गया है।प्राचार्य चंदन बागीश ने बछरावां विकासखंड के लिए ऑनलाइन पंजीकृत सभी अभ्यर्थी से कहा है कि परीक्षा के दिन परीक्षा  केन्द्र उत्कर्ष पब्लिक स्कूल बछरावां रायबरेली में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें।देर रात शासन ने रायबरेली के पुलिस अधीक्षक रहे आलोक प्रियदर्शी का तबादला करते हुए बदायूं का एसपी बनाया है!वहीं सिद्धार्थनगर में पुलिस अधीक्षक रहे अभिषेक कुमार अग्रवाल को अब जनपद का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है! 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक कुमार अग्रवाल सिद्धार्थनगर से पहले ललितपुर में एसपी,प्रयागराज में एएसपी रह चुके हैं!छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभिषेक की गिनती तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में मानी जाती है!पूर्व जनपदों में तैनाती के दौरान एसपी अभिषेक ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं,जिसको लेकर आज भी उन जिलों में चर्चा होती है!शांत स्वभाव के एसपी अभिषेक अग्रवाल कानून के लिहाज से बेहद कठोर हैं,उन्हें किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं है!रायबरेली के नवागत एसपी अभिषेक अग्रवाल 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं!मूलतः रायगढ़ छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं!सबसे पहले उन्हें प्रयागराज पुलिस कमि‍श्नरेट में जिम्मेदारी सौंपी गई इसके बाद 12 मार्च 2023 को ललितपुर में एसपी का चार्ज मिला!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *