भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ नेतृत्व के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम
मथुरा। सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए वन विभाग द्वारा वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना वर्चुअल बैठक में सम्मिलित हुआ बैठक को संबोधित करते हुए अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि वन विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है विभाग अपने द्वारा व अन्य सामाजिक सहयोगी संगठनों हॉस्पिटल आगनबाड़ी स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी क्लब व्यापारी गण द्वारा वृक्षारोपण को मूर्त रूप प्रदान करेगा जनप्रतिनिधियों व नागरिकों के सहयोग से पूरे प्रदेश के अंदर हरियाली अभियान की शुरुआत करने जा रहा है नंदनवन वह आयुष वन ग्राम वन सूची को सभी डीएफओ से समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दीया पौधे उन्हीं स्थानों पर लगाएं जहां पर सुरक्षा पौधों को दी जा सके पौधे फलदार हो छायादार हो देहात के सभी स्कूलों के बच्चों कक्षा 6 से लेकर 8:00 तक के बच्चों को पौधे उपलब्ध कराएं और उन्हें अपने घर में लगाने के लिए प्रेरित करें और अभिभावकों से अपेक्षा की गई है वृक्ष की सुरक्षा अवश्य करेंगे पौधारोपण उन स्थानों को चयनित करके जहां पर बाउंड्री हो पेड़ की सुरक्षा हो उन स्थानों को प्रथम चरण में पौधारोपण किया जाए सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए नीम बरगद पीपल आम बेल जामुन सहजन आदि पौधों का रोपण किया जाए नदी तालाब झील नाहर के किनारे पौधारोपण किया जाए माननीय मुख्यमंत्री जी की जन्मतिथि के विषय में प्रसंग के रूप में उपस्थिति सभी जनप्रतिनिधियों को सुनाया और कहा कि इस वर्ष माननीय योगी जी के जन्मदिन पर मैं भी आप के निवास स्थान पीठ पर उपस्थित रहा आपने प्रात उठकर योगाभ्यास चरण वंदन पेड़ पौधों का संरक्षण और जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण कर संरक्षित करने का कार्य किया हमारे यहां महिलाएं देवी स्वरूप हैं पेड़ पौधा लगाकर मा रूपी देवियों चढ़ाने का हम सबको सौभाग्य प्राप्त होगा पुष्प माव बच्चियां अवश्य लगाएं नागरिकों से अपेक्षा है कि अपने जन्मदिन पर एक पौधारोपण करें औद्योगिक प्रतिष्ठानों से भी पेड़ लगाने का अभियान चलाने के लिए कहासभी आंगनबाड़ियों पर पौधारोपण हो गौशालाओं पर पटरियों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण किया जाए 35 करोड़ पौधारोपण इस वर्ष का लक्ष्य है सभी डीएफओ अधिकारी व कर्मचारी गण कार्यक्रम को अपने-अपने स्थानों पर संपन्न कराएं जिसको आसानी से और समय रहते पूरा कर लिया जाए बरसात समय पर हो रही है इसका पूर्ण ध्यान रखा जाए पौधे उन्हें ही उपलब्ध कराएं पौधारोपण के साथ जो सुरक्षा की दृष्टि से कार्य करें। वर्चुअल बैठक में प्रांत सहसंयोजक रजनीकांत में अभियान की सफलता में एनजीओ प्रकोष्ठ की तरफ से निस्वार्थ भाव से एनजीओ के सहयोग से अभियान में भागीदारी करेंगे वृक्ष उन्हीं स्थानों पर लगाएंगे जहां सुरक्षा प्रदान की जा सके सभी संयोजक व सह संयोजक पौधारोपण अभियान में ओम प्रकाश मिश्र रवि शर्मा सीमा उपाध्याय पार्थ श्रीवास्तव हेमंत यादव अनिल तिवारी अर्चना अग्रवाल वरुण गिरी सुशील पांडे धनंजय सिंह पवन श्रीवास्तव आदि सहयोगात्मक भूमिका निभाने के लिए मौजूद रहे