विवाह के सप्ताह भर बाद विवाहिता ने ससुराल में फांसी लगाकर दी जान शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज जाँच में जुटी पुलिस

0 minutes, 0 seconds Read
विवाह के सप्ताह भर बाद विवाहिता ने ससुराल में फांसी लगाकर दी जान शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज जाँच में जुटी पुलिस
वाराणसी।जंसा थाना क्षेत्र के शंभूपुर गांव में शुक्रवार अलसुबह विवाहिता ने छत की कुंडी से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।घटना की जानकारी मिलते ही मायके के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे,परिजनों की सूचना पर पहुंची जंसा पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 28 जून 2023 को अंकित कुमार उपाध्याय उर्फ शुभम की शादी चौबेपुर थाना क्षेत्र के कसीहर (नरायनपुर) निवासी जयप्रकाश चौबे के पुत्री रिशु चौबे के साथ हुई थी।रिशु कि बीते एक जुलाई 2023 को गौना हुआ था,तब से विवाहिता अपने ससुराल शंभूपुर में रह रही थी।गुरुवार को दोनों खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए,शुक्रवार अलसुबह पत्नी रिशु चौबे ने छत पर बने दूसरे कमरे की कुंडी में साड़ी के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी।शुक्रवार सुबह जगने के बाद सभी ने फांसी के फंदे पर रिशु को लटकते देख सन्न रह गयी और शोर शराबा मचाने लगी,कुछ समय बीतते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए घटना की सूचना तत्काल ससुराल वालों ने लड़की के पिता तथा जंसा पुलिस को दी।सूचना मिलते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही मृतका के पिता जयप्रकाश चौबे जंसा पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की माँग किया है।उक्त घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी,एसीपी राजातालाब अंजनी कुमार राय भी घटना स्थल पहुँच पीड़ित परिवार को ढांढस बधाया और पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।वही इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जंसा राकेश पाल ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा तहरीर देकर पीएम की मांग की गयी थी,पंचायत नामा भरवाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *