November 22, 2024
IMG-20240103-WA0078
सुगानगर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
पंकज मिश्र
महराजगंज तराई (बलरामपुर )/केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से  मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुगानगर पहुंची। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने एलईडी बैंन का स्वागत किया। ग्राम प्रधान नंदकुमार वर्मा ने कार्यक्रम में  आये हुऐ भाजपा के वरिष्ठ  कार्यकर्ता डॉक्टर हुकुम सिंह व अन्य अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया।सहायक विकास अधिकारी  कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने  ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी  योजनाओं के प्रोत्साहन हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा समाज कल्याण विभाग के द्वारा चल रही योजना वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन योजना, आदि के बारे जानकारी दी।मत्स्य विभाग के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड मेला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड महिलाओं के लिए धुआं मुक्त रसोई गैस उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन आदि स्टालों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी कोऑपरेटिव विनोद यादव   ने कहा की मोदी सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों तक योजना का लाभ पहुंचा है। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के जागरूकता और जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से ही  इस यात्रा का  प्रारंभ किया गया है। इस योजना में एलईडी बैन  को जिले के सभी ग्राम पंचायत में जाकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के योजनाओं के बारे में बताएगी।साथ ही लाभार्थियों से संवाद कर योजना से उनके जीवन में परिवर्तन के बारे में जानेगी।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी कोऑपरेटिव विनोद यादव,सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ प्रमोद कुमार, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान नंदकुमार वर्मा  , रोजगार सेवक कैलाश यादव,लेखपाल राजू पंचायत सहायक राज कुमार यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *