बुलंदशहर/अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा के तत्वाधान में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका एवं समाज सेविका माता सावित्रीबाई फुले का जन्म दिवस महासभा के जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारियों ने माता सावित्रीबाई फुले और महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्या अर्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र गौतम तथा संचालन वेद प्रकाश मौर्य जिला महामंत्री ने किया । बुद्ध वंदना कार्यक्रम अनुराग कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक नेता एवं समाजसेवी वेद प्रकाश गौतम ने कहा की माता सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 मार्च सन 1831 को हुआ और उन्होंने अशिक्षित होते हुए भी शिक्षा ग्रहण की और उन्होंने देश के अंदर सबसे पहले बालिका विद्यालय खोला।ऐसी महान विभूति को हमें महिलाओं के मार्गदर्शन के साथ-साथ आधुनिक भारत की देवी मनाना चाहिए । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जितेंद्र गौतम ने अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया। और कहा कि हमारा संगठन बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर, ज्योतिबा फुले एवं काशीराम की विचारधारा को ध्यान में रखकर कार्य करेगा और शिक्षक समाज के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार का विरोध करेगा ।कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जितेंद्र गौतम ने मनीष कुमार सिंह को जिला कोषाध्यक्ष और अंजना बहादुर को महिला जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर टिंकू सिंह, कविराज विमल, नरेंद्र सिंह मनीष कुमार सिंह, वेद प्रकाश मौर्य, अनुराग कुमार, कमल किशोर, संदीप कुमार सीमा अंबेडकर, रजनी कुमारी आदि अध्यापक उपस्थित रहे।