बुलंदशहर :- बुधवार को खानपुर में साप्ताहिक बंदी घोषित है। नियमानुसार इस दिन खाद्य पदार्थो, मेडिकल स्टोर, मिनी बैंक कार्यालय, मिडिया कार्यालय के अलावा अन्य दुकानें नहीं खोली जा सकती हैं। श्रम परिवर्तन विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही का आलम यह है कि बंदी के दिन भी बाजार आधे से ज्यादा खुला रहता है। इस बुधवार को भी अधिकांश दुकानें खुली हुई थीं और बाजार में हर दिन की तरह रौनक नजर आ रही थी। ऐसा ही नजारा हर बुधवार के दिन होता है। श्रम परिवर्तन विभाग द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इसके चलते दुकानदारों में कोई खौफ नजर नहीं आता है। बाजार में सिर्फ वही दुकानें बंद होती हैं, जिनका बुधवार के दिन कारोबार नहीं चलता है। वहीं कार्रवाई न होने के चलते व्यापारियों में दुकान खोलने की होड़ भी लगी रहती है। अगर एक दुकान खुलती है तो पड़ोसी न चाहते हुए मजबूरी में अपनी दुकान खोल देता है और इस तरह से दोपहर तक लगभग पूरा का पूरा बाजार ही खुल जाता है।