ग्राम पंचायतों क्षेत्र के लोगो को पेय जल के प्रति किया जागरूक।
बुलंदशहर/विकास खण्ड अनूपशहर के सभी ग्राम पंचायतों में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हर घर जल योजना का आरंभ खण्ड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को जागरूक करने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग करने को कहा है साथ में (सी. डी. पी.ओ) एवं (बी. ई. ओ) और विकास खण्ड के समस्त कर्मचारियों ने भी पूर्ण रूप से सहयोग करने को कहा है
ज्ञात हो कि प्रत्येक पंचायतों में ये कार्यक्रम शासन द्वारा नियुक्त लखनऊ की एजेंसी “स्वजन फाउंडेशन ” के माध्यम से संचालित किया जा रहा है
इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक , स्वच्छता मेला, पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक , स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक, सोशल मैपिंग, प्रदर्शनी, फिल्म प्रोजेक्टर , आंगनवाड़ी केंद्रों पर मातृ समिति की बैठक, एवं (प्रा. वि./उच्च प्रा वि.) पर निबंध एवं आर्ट प्रतियोगिता , स्वच्छता क्लब का गठन करते हुए स्वच्छता संबंधित सभी गतिविधियों को बताया जाएगा
साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता कैसे रखी जा सकती है एवं बीमारियों से बचाव कैसे किया जा सकता है इसके बारे में सभी लोगो को जागरूक किया जाएगा
हम सब जानते है जल है तभी हमारा कल है इसे हर हाल में स्वच्छ एवं सुरक्षित बचाकर रखना होगा जल की प्रत्येक बूंद कीमती है इसका दुरुपयोग ना करना और ना होने देना है ये हमारे जीवन का एक विशेष आधार है जल नही तो कल नही इसे समझना होगा और लोगो को समझाना होगा
कार्यक्रम में (ए. डी. पी. सी) सुशील शर्मा, रंजीत सिंह, रवि सिंह और शिवम पांडेय , हर्ष वर्मा आदि लोगो की सहभागिता से पूर्ण हो रहा है
कार्यक्रम के प्रभारी (डी. पी. सी) संतोष पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हर घर जल योजना को महाअभियान बनाने में हम सब जुट जाए।