November 23, 2024
3
नियम का पालन न करने वाले 338 वाहनों का चालान
यातायात पुलिस ने प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए किया चालान
भदोही। प्रदेश व्यापी द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में शुक्रवार को यातायात प्रभारी व जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न चौराहों व तिराहों पर भ्रमण कर ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा व बस चालकों आदि को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर गलत दिशा में खड़े वाहनों, स्पीड, पार्किंग के विरुद्ध संपूर्ण जनपद में विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नियमों के शत-प्रतिशत पालन के लिए जागरूक किया गया। वाहनों पर रेट्रोरिफ्लेक्टर लगाया गया। यातायात नियमों की जानकारी हेतु पम्पलेट वितरित किया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रर्वतन की कार्रवाई करते हुए वाहनों के नंबर प्लेटों पर अनाधिकृत रूप से जाति सूचक, धर्म सूचक व अन्य आपत्तिजनक टिप्पणी लिखें 105 वाहनों का चालान, खतरनाक तरीके-तेज रफ्तार से वाहन चलाना वाले 9 वाहन चालकों, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने वाले 14 वाहन चालकों, रेसिंग एवं स्टंट बाईकर कार चालकों-12 का चालान, मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलने वाले 10 वाहन तथा अवैध पार्किंग वाले 188 वाहन चालक सहित कुल-338 वाहनों का नियमानुसार चालान किया गया। सभी से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने के लिए अपील की गई। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के माध्यम से भी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर, नियमों के पालन के लिए अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *