धूमधाम के साथ मनाया गया अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन
पहल टुडे
दातागंज। नेल्सन मंडेला की एक खूबसूरत कहावत है कि ‘आज का युवा कल का नेता है’ और वह ही राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ हर क्षेत्र में विकास की नींव रखता है, इस बात को कम उम्र में ब्लाक प्रमुख बने युवा अतेन्द्र विक्रम सिंह ने चरितार्थ करके दिखा दिया है। उन्होंने दातागंज ब्लाक की बागडोर संभालते ही कम समय में अपने काया कल्प की प्रतीक्षा में गंदगी,खस्ताहाल व दुर्दशा का शिकार ब्लाक मुख्यालय की दशा व दिशा को बदलवाकर जनपद में मार्डन ब्लाक बनाने का कार्य किया है।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह के प्रयासों से कई बार विधायक रहे स्व.अवनीश कुमार सिंह की पत्नी श्रीमती राकेश सिंह व कई बार जिला सहकारी बैंक के चैयरमेन रहे स्व. मुनेन्द्रपाल सिंह की पत्नी श्रीमती शुभा सिंह ने उनके नामों पर बने द्वारों का क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह एवं समाजसेवी विनय कुमार सिंह एडवोकेट व उनकी पत्नी रश्मि सिंह के साथ लोकार्पण किया तथा आज ही अपने बाबा लोकतंत्र सेनानी व शिक्षाविद् ब्लाक प्रमुख रहे।स्व.रामपाल सिंह का जन्मदिन होने के कारण उनको भी याद करते हुए अपने पिता विधायक राजीव कुमार सिंह के साथ ब्लाक परिसर में बने शिव मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार का लोकार्पण कर पूजा अर्चना भी की।
सुबह को टहलते समय ब्लाक से गनगोला-पापड़ आदि मार्ग पर नागरिकों के साथ घटी अनेक घटनाओं से चिंतित होने के कारण अपने ब्लाक ही नही जनपद के ब्लाक प्रमुख संगठन का नेतृत्व कर रहे अतेन्द्र विक्रम सिंह ने नागरिकों की सुरक्षा हित में ब्लाक परिसर में काफी बड़ा पार्क जिमव झूलों सहित बनबाकर उसका भी उदघाटन कराकर नागरिकों को समर्पित किया। इस अवसर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने स्व.अवनीश कुमार सिंह व स्व.मुनेन्द्रपाल सिंह को जीवन व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेई को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने भारत माता की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। युवा ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह ने भी संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह,सीओ के.के.तिवारी, बीडीओ नरेन्द्र बाबू,भाजपा नेता के.सी. शाक्य, दिनेश कुमार सिंह, अनूप गुप्ता, देवेश तोमर, रवीन्द्र विक्रम सिंह एडवोकेट, विजय कुमार सिंह पालू, राजीव सिंह तोमर,प्रशांत सिंह,शैलेन्द्र सिंह तोमर, प्रदीप चौहान (रिशु), लोकेश रंजन सभासद, भावेश प्रताप सिंह, ओमप्रताप सिंह, गोपाली सिंह सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।