वाराणसी- वाराणसी जनपद में चलायी जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा क्षेत्र के चोलापुर के भदवां ग्राम पंचायत में पहुंची। भदवां गांव में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित ग्रामीणों से जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। ग्राम प्रधान पूनम देवी ग्राम सचिव पीयूष सिंह ने पीएम आवास एवं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उक्त मौके पर ग्रामीण सहित आदि उपस्थित रहे।सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक सरकार का योजना पहुंचने का संकल्प लिए भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव जा रही है। किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उक्त मौके पर ग्रामी। समूह की महिलाओं को एडियो पंचायत ने संबोधित किया। समूह की महिलाओं को क्या-क्या उपकरण और सुविधाएं मुहैया कराया जा रहा है और भविष्य में क्या-क्या सुविधा और उपलब्ध कराया जाएगा जैसे में खेती के लिए ड्रोन + ड्रोन कैमरा भी उपलब्ध कराने की योजना चल रही है ड्रोन से किसानों को कीटनाशक दवा और नैनो यूरिया का छिड़काव भी किया जा सकता है । चोलापुर मंडल अध्यक्ष विनोद सिंह, महामंत्री अरविंद सेठ, मंडल मंत्री रितेश सिंह, राजीव पांडेय, चोलापुर मंडल मीडिया प्रभारी राहुल चौबे,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजू सिंह,नीरज सिंह, रंजन विश्वकर्मा एनम इंदु यादव, आशा कार्यकर्ता नीलम पांडेय शामिल रही।