November 22, 2024
7
विकासखंड सिटी अंतर्गत ग्राम मसारी के बालमुकुंद चतुर्वेदी का चयन उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर हुआ है।
    नागेश ट्रॉफी ब्लाइंड क्रिकेट
टी 20 नेशनल टूर्नामेंट का यह छठा संस्करण है  उत्तर प्रदेश की टीम अपना लीग मैच 18 दिसम्बर 2023 से 22 दिसम्बर 2023 तक एर्णाकुलम केरल में खेलेगी। बता दे की इस टूर्नामेंट में देश की 28 राज्यों की टीमें  भाग ले रही है इन 28 टीमों  को 6 ग्रुप में विभाजित किया गया है।
 ग्रुप सी में उत्तर प्रदेश ,केरला, विहार, झारखण्ड, उड़ीसा को रखा गया हैं।
    चयन समिति के अध्यक्ष,  मो0 आजम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नागेश ट्रॉफी नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टी 20 टूर्नामेंट के  इस  6 संस्करण के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाडियों का चयन कर लिया गया है
जिसमे शौकत अली  को कप्तान बनाया गया है एवं बालमुकुंद चतुर्वेदी को बतौर  ऑलराउंडर  उत्तर प्रदेश टीम में चयन किया गया है ।
चयन समिति की अध्यक्ष मो0 आजम ने बताया की यह टर्नामेंट क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है ग्रुप सी के लीग मैच केरल में आयोजित किया गया है
 बालमुकुंद चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया की इनके द्वारा लगभग 20 सालों से क्रिकेट खेल रहे है बताया कि उनके द्वारा अपनी शिक्षा दिल्ली से पूर्ण की हैं इनके द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दिल्ली से ही बीएड, एमए व सी टेट भी उत्तीर्ण किया।
उन्होंने बताया कि 2010 में पैरा एशियन गेम जो चीन में हुआ था उसमें भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं इनके द्वारा इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल में 200 मीटर में प्रथम स्थान,100 मीटर में दुतीय स्थान व इसी प्रकार पैरालंपिक कमिटी आफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल में लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान,100 मीटर में प्रथम स्थान व 400*100 मीटर रीले मैं प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं  ऐसे ही इनके द्वारा कई नेशनल टूर्नामेंट में अनेक पदक जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *